इनकम टैक्स की टीम सुबह-सुबह गिरिडीह जिले में छापेमारी करने के लिए पहुंची. ताजा जानकारी के अनुसार कुछ कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. कथित रूप से आयकर चोरी का मामला हो सकता है.फिलहाल इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं है.
आयकर विभाग की छापेमारी के बारे में विस्तार से जानिए
इनकम टैक्स यानी आयकर विभाग की ओर से गिरिडीह में छापेमारी की जा रही है. किताबों के व्यापार से जुड़े व्यवसाय मनीष बरनवाल के आवास पर सुबह-सुबह आयकर विभाग की टीम पहुंची. दूसरी टीम राकेश बरनवाल के आवास और फैक्टरी पर पहुंची है. राकेश बरनवाल का सरिया से जुड़ा कारोबार है. दोनों व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी के लिए अलग-अलग वाहनों में आयकर विभाग की टीम पहुंची है. सूत्रों के अनुसार आयकर में कथित चोरी का मामला हो सकता है.
इसे भी पढें: हेमंत सोरेन की चुनावी सभा स्थगित, ‘दाना’ चक्रवात ने रोकी चुनाव अभियान की रफ्तार