धनबाद में आईटी की बड़ी कार्रवाई, सरिया व्यवसायी के आवास पर छापेमारी

 IT raid in Dhanbad: धनबाद के चिरकुंडा स्थित व्यवसायी विकास गडयान के आवास पर आयकर विभाग (आईटी) ने छापेमारी की है, (IT raid in Dhanbad) बताया जा रहा है कि छापेमारी में बैंक खाते और कई दस्तावेज़ जब्त किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक विकास गड्यान की पश्चिम बंगाल के कल्याणेश्वरी क्षेत्र के देवीपुर गांव में सितकॉन नामक सरिया की कंपनी है.

कंपनी के पार्टनर झारखंड के चिरकुंडा निवासी विकास गड्यान और पश्चिम बंगाल के बरकार निवासी गोपाल अग्रवाल हैं. गुरुवार को सुबह से ही बराकर में गोपाल अग्रवाल और चिरकुंडा के विकास गड्यान के आवास पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी चल रही है. फिलहाल छापेमारी के कारणों का अब तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : Hemant Soren के FIR पर कार्रवाई, रांची पुलिस ने ED के अफसरों और मीडिया संस्थानों को भेजा नोटिस, पूछताछ के लिए बुलाया