कई बसों में हुए धमाकों से दहला इजराइल, शक की सूई फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठनों पर

गाजा पट्टी युद्ध विराम समझौते के बाद गुरुवार देर रात इजरायल में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इजराइल के केंद्रीय शहर बैट याम में कई खाली बसों में धमाके हुए हैं, जिससे पूरा शहर दहल गया। जिस समय ये धमाके हुए हैं, उस समय इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सुरक्षा बैठक कर रहे थे। चूंकि ये बसें बाट याम और होलोन इलाकों की पार्किंग में खाली खड़ी थीं, इसलिए  विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दो अन्य बसों में भी बम मिले हैं।

इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज़ “फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठनों” पर विस्फोट का आरोप लगाया है। उधर, इजराइली पुलिस ने कहा कि कुल पांच बम एक जैसे थे और टाइमर से लैस थे। बम स्क्वॉड ने बमों के निष्क्रिय कर दिया है।

विस्फोट के बाद नेतन्याहू ने इजराइल डिफेंस फोर्सेस को वेस्ट बैंक में आतंकी ठिकानों में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू करने का आदेश दिया है। सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर देशभर में बस और रेल सर्विस को रोक दिया है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: चैम्पियन्स ट्रॉफी में चैम्पियन की तरह खेला भारत, गिल के शतक और शमी के ‘पंजे’ में फंसा बांग्लादेश