रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच जो हाई वोल्टेज मैच खेला गया, उसमें झारखंड और बिहार के चहेते खिलाड़ी ईशान किशन ने एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का ध्यान अपनी ओर खींचा है। आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में ईशान किशन ने 45 गेंदों पर शतक बनाने का बड़ा कारनामा किया है। बता दें कि पिछले आईपीएल में मुम्बई इंडियन्स का प्रतिनिधित्व करने वाले ईशान किशन को इस बार हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया है। मेगा ऑक्शन में ईशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ की बोली लगाकर अपने टीम में शामिल किया था। ईशान ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से यह साबित भी किया कि वह क्यों खास हैं।
आईपीएल का यह 18वां सीजन है। कल के मैच में सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड-अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी की बदौलत ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। दोनों ने 3 ओवर में ही 45 रन ठोंक डाले। चौथे ओवर में अभिषेक के आउट होने के बाद ईशान बल्लेबाजी करने आए। इन्होंने आते ही रनों की ऐसी रफ्तार बढ़ाई की हैदराबाद ने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। पहले तो ईशान ने सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर अगली 20 गेंदों में शतक तक पहुंचकर इतिहास रच दिया। ईशान किशन जो इस समय भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं, निश्चित रूप से बीसीसीआई के चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स भी रनों का पीछा करने में पीछे नहीं रहा। राजस्थान ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 242 रन बना डाले।
आईपीएल में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली टीमें
- 287/3 – SRH बनाम RCB, बेंगलुरु, 2024
- 286/6 – SRH बनाम RR, हैदराबाद, 2025
- 277/3 – SRH बनाम MI, हैदराबाद, 2024
- 272/7 – KKR बनाम DC, विशाखापत्तनम, 2024
- 266/7 – SRH बनाम DC, दिल्ली, 2024
- 263/5 – RCB बनाम PWI, बेंगलुरु, 2013
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: IPL डेब्यू में विग्नेश की गेंदबाजी देख धोनी भी गदगद, शाबाशी बढ़ाया हौसला, रॉबिन मिंज का डेब्यू खराब