बरही निवासी अर्जुन पांडे की गंभीर स्थिति में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने की त्वरित मदद, रिम्स प्रबंधन को दिए निर्देश

irfan ansari news udpate

हजारीबाग जिले के बरही प्रखंड अंतर्गत बेहराबाद निवासी अर्जुन पांडे को अचानक सीने में तेज दर्द और सांस लेने में समस्या उत्पन्न होने पर हजारीबाग सदर अस्पताल लाया गया। हालात बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रेफर कर दिया। हालांकि रिम्स में तुरंत इलाज के लिए आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध न होने की जानकारी मिलने पर स्थिति गंभीर हो गई। इस बीच पत्रकार धनंजय कुमार ने अपने चाचा अर्जुन पाण्डेय की गंभीर स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी से संपर्क किया। उन्होंने अर्जुन पांडे के इलाज के लिए तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की। स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपनी तत्परता का परिचय दिया और रिम्स प्रबंधन से बात कर मरीज को तुरंत इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने अपनी टीम को इस मामले की निगरानी करने का निर्देश देते हुए अर्जुन पांडे के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की। उन्होंने रिम्स प्रबंधन से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर मरीज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और भरोसा दिलाया कि उन्हें हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि जरूरतमंद मरीजों के इलाज के लिए सरकार और स्वास्थ्य मंत्री के त्वरित हस्तक्षेप कितने महत्वपूर्ण हैं। अर्जुन पांडे के परिवार ने इस सहयोग और तत्परता के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया है। इस नेक कार्य में मो अजहर, गोपी कुमार दत्ता ने सहयोग किया।