Irfan Ansari on Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने राजनीतिक जीवन में पांचवी बार यू टर्न लिया है । नीतीश कुमार का आरजेडी से इस बार का साथ सिर्फ 17 महीने का था । अब नीतीश कुमार लालू यादव का साथ छोड़ बीजेपी के पाले में आ गए हैं, इस पर तंज करते हुए कांग्रेस विधायक डॉ इरफ़ान अंसारी (Irfan Ansari) ने X पर पोस्ट कर लिखा है कि नीतीश चचा को मैं अपने बचपन से जानता हूँ। एकीकृत बिहार के समय पटना में पिता जी के आवास के बग़ल में ही रहते थे, पेशेवर इंजीनियर होने के नाते दोनों में घनिष्ठ मित्रता थी। जो मैंने देखा वही मैं साझा किया। उन्होंने (Irfan Ansari) पोस्ट में लिखा है कि “चच्चा इंजीनियर है और इंजीनियर सिर्फ़ पैकेज देखता है कंपनी नहीं”
@NitishKumarचचा को मैं अपने बचपन से जानता हूँ।एकीकृत बिहार के समय पटना में पिता जी के आवास के बग़ल में हि रहते थे,पेसेवर इंजीनियर होने के नाते दोनों में घनिष्ठ मित्रता थी।जो मैंने देखा वही मैं साझा किया
“चच्चा इंजीनियर है और इंजीनियर सिर्फ़ पैकेज देखता है कंपनी नहीं” pic.twitter.com/dvIJCKKMAt— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) January 28, 2024
Irfan Ansari on Nitish Kumar