Jharkhand रांचीः कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी (Irfan Ansari) ने घायलों और बीमार लोगों के लिए लाइफलाइन बनी 108 एम्बुलेंस सेवा (108 Ambulance Service) की आड़ में घोटाले का आरोप लगाया है. झारखंड विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक ने कहा कि झारखंड में 108 एंबुलेंस सेवा से मरीजों को कोई फायदा नहीं पहुंच रहा है. आरोप लगाते हुए उन्होंने (Irfan Ansari) कहा कि इसकी आड़ में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है. इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की भी उन्होंने मांग भी. श्री अंसारी (Irfan Ansari) ने कहा कि सरकार 108 योजना को रद्द कर के नई व्यवस्था शुरू करे. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने 175 बाइक एंबुलेंस शुरू करने की घोषणा की थी इसका क्या हुआ. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि एम्बुलेंस सेवा का हाल यह है कि दुमका से मरीज को रिम्स रेफर करने पर पहले उसे धनबाद लाया जाता है. उसके बाद दूसरे एंबुलेंस से रिम्स लाया जाता है. इस दौरान मरीज की मौत तक हो जाती है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर अक्सर समय पर फोन नहीं उठाया जाता है. इसकी आड़ में बड़ा घोटाला हो रहा है. राजस्थान की तर्ज पर इसकी भी जांच होनी चाहिए.
“साक्ष्य उपलब्ध कराएंगे तो उसकी जांच जरूर करायी जाएगी”
जवाब में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि यह व्यवस्था पहले की सरकार ने शुरू की थी. राज्य में 337 एंबुलेंस की सेवा 108 के माध्यम से दिया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस दूसरे राज्यों में भी भेजे जाते हैं.अगर कहीं घपला घोटाला हुआ है तो माननीय अगर साक्ष्य उपलब्ध कराएंगे तो उसकी जांच जरूर करायी जाएगी. कई विधायकों के पूरक सवाल आने पर मंत्री बना गुप्ता ने कहा कि अगर कहीं खामी है तो उसे दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू होने जा रही है. यह प्रक्रियाधीन है.
ये भी पढ़ें :Jharkhand: राजीव लोचन बक्शी पीआरडी के विशेष सचिव बने