Ranchi: राजधानी रांची मे दस जून को जुम्मे की नवाज के बाद हुए हिंसा मे मारे गए साहिल और मुदस्सर के परिजनों से जामताड़ा विधायक डॉ. इरफ़ान अंसारी (Irfan Ansari) के नेतृत्व मे कांग्रेस विधायकों का प्रतिनिधि मंडल मिला. परिजनों से मिलने के बाद विधायक डॉ. इरफ़ान अंसारी (Irfan Ansari) ने कहा कि पिछले दिनों राजधानी मे जो घटना घटी वो काफ़ी दुखद है, जिसमे दो मासूमों कि जान चली गई.
पीड़ित परिवार को सरकार कि ओर से कोई सहायता नहीं मिली. हमारी कोशिश होंगी की सरकार इस दिशा मे पहल करें. कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल मे बंधु तिर्की, राजेश कच्छप, शिल्पी नेहा तिर्की, शामिल थी.
इसे भी पढें: दुबई जा रही थी स्पाइसजेट की फ्लाइट, कराची में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री सुरक्षित