Jharkhand: नयी मुसीबत में इरफान अंसारी, अब सीता सोरेन की बेटियों ने थाने में दिया आवेदन

झारखंड विधानस चुनाव में जामताड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी फिर एक नयी मुसीबत में फंसते दिख रहे हैं। जामताड़ा सीट से नामांकन के बाद भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद हुई फजीहत से अभी वह उबरे भी नहीं है, अब प्रत्याशी सीता सोरेन की दोनों बेटियों ने उन पर जामताड़ा के थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। सीता सोरेन की बेटियों जयश्री सोरेन और विजयश्री सोरेन ने कांग्रेस प्रत्याशी पर अब उन्हें बदनाम करने और उन पर टिप्पणी करने का बड़ा आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है। एफआईआर दर्ज कराने के बाद दोनों ने उसकी रिसीविंग भी ले ली है। शिकायत के अनुसार विधानसभाध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो के हवाले से दोनों को फंसाने की बात इरफान अंसारी ने कही है। इसके एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। जयश्री और विजयश्री ने साक्ष्य के साथ अपनी शिकायत दर्ज करायी है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: अमित शाह के आगमन से पहले सीएम हेमंत ने केन्द्र से फिर मांगा 1 लाख 36 हजार करोड़