जामताड़ा से कांग्रेस विधायक और प्रत्याशी इरफ़ान अंसारी ने बीजेपी की नेता और प्रत्याशी सीता सोरेन पर अमर्यादित टिप्पणी की है । इरफान अंसारी ने मीडिया से बातचीत में सीता सोरेन को रिजेक्टेड माल बताया है । इस बयान के बाद सीता सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर इरफ़ान अंसारी का वीडियो पोस्ट करते हुए माफी मांगने की मांग की है ।
कांग्रेस करेगी इरफ़ान पर कार्रवाई
बड़ा सवाल ये है कि क्या कांग्रेस पार्टी इरफ़ान अंसारी के ख़िलाफ़ कार्रवाई करेगी । क्या राहुल गांधी इरफ़ान को माफ कर देंगे। क्या इस ज़ुबान की वजह से झारखंड में कांग्रेस की लुटिया डुबो देंगे इरफ़ान अंसारी । पिता की बदौलत सत्ता की चाशनी चाट रहे इरफ़ान की ज़ुबान पर इतनी मीठी परत जम चुकी है कि अब वो पार्टी के लिए ज़हर का काम करने लगी है ।
बदजुबानी का पुराना रिकॉर्ड
इरफ़ान अंसारी कांग्रेस की उस पीढ़ी के नेताओं में शुमार है जिसने पार्टी की लुटिया डुबोने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक महिला नेता, एक विधवा , एक क्रांतिकारी की पत्नी को रिजेक्टेड माल बता कर आखिर कांग्रेस का ये विधायक क्या साबित करना चाहता । आख़िर इरफ़ान ने कांग्रेस की लुटिया डुबोने के लिए किससे सुपारी ली है ।
जेएमएम ने भी सीता सोरेन पर नहीं कि टिप्पणी
क्या इरफ़ान की इस बदजुबानी के लिए राहुल गांधी माफ करेंगे । क्या हेमंत सोरेन इरफ़ान के घड़ियाली आंसुओं पर यकीन कर पाएगें । जिस सीता सोरेन को जेएमएम के नेताओं ने आज तक कुछ नहीं कहा उनके बारे में आख़िर इरफ़ान को इस तरह की भाषा के इस्तेमाल की हिम्मत और ताक़त कहां से आई.
इसे भी पढें: सीएम हेमंत से ज्यादा धनवान हैं उनकी पत्नी कल्पना सोरेन