BREAKING: विधायक Irafan Ansari की गाड़ी से भारी मात्रा में कैश बरामद. झारखंड के विधायक इरफान अंसारी, नमन विकसल कोंगाडी, Rajesh Kachhap को बंगाल पुलिस ने हिरासत में लिया.
बंगाल पुलिस को पहले से मिली थी गुप्त सूचना, जिसपर कार्रवाई करते हुए हावड़ा ग्रामीण SP ने तीनों विधायक को हिरासत में ले लिया है। गाड़ी में से करोड़ों रुपये बरामद हुए हैं जिसकी गिनती के लिए पुलिस ने कैश गिनने वाली मशीन को बैंक से मंगवाया है।
जिस गाड़ी से कैश बरामद हुआ है वो नईम अंसारी के नाम पर रजिस्टर्ड है जो बोकारो का एक ठेकेदार है।