Ira Khan’s Valentine day:आमिर खान के बेटी आइरा खान (Ira Khan) ने वैलेंटाइन डे (Valentine day) पर बेहद खास अंदाज में अपने मंगेतर को विश किया है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं आइरा खान (Ira Khan) ने मंगेतर नूपुर शिखरे (Nupur shikhre )के साथ बेहद रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं, इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्ट भी लिखा है। तस्वीरों में दोनों के बीच की केमिस्ट्री नजर आ रही है। आइरा खान (Ira Khan) ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, ‘हमने कई एंगल ट्राई किए और मैंने उन्हें सब में पसंद किया। हैप्पी वैलेंटाइन डे क्यूटी नूपुर शिखरे। आपसे ज्यादा प्यार जताने की कोई भी वजह अच्छी होती है।’

आइरा खान (Ira Khan) आइरा के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लोग उनके वेडिंग प्लान के बारे में पूछ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आइरा और नूपुर शादी कर लो अब तो नया साल भी शुरू हो चुका है।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आइरा की शादी में तो बॉलीवुड का जमावड़ा लगेगा।’

आइरा और नुपुर ने बीते साल की सगाई

ये भी पढ़ें : इमरान हाशमी को Valentine Day पर Propose करना पड़ गया भारी, लड़की की मां की शिकायत पर जाना पड़ा जेल