रामलला का निमंत्रण पाकर खुश हैं बाबरी मस्जिद के मुख्य पक्षकार रहे इकबाल अंसारी
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण सिर्फ हिंदुओं को ही नहीं मिल रहा है, बल्कि सभी धर्मावलम्बी यह निमंत्रण पाकर गदगद हो रहे हैं। ऐसे में 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए बाबरी मस्जिद के मुख्य पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को भी निमंत्रण मिला है। यहां बता दें कि जब अयोध्या में परियोजनाओं का उद्घाटन करने 30 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे और उन्होंने वहां एक रोड शो भी किया था। इस दौरान इकबाल अंसारी भी पीएम मोदी पर फूल बरसाते हुए देखे गये थे।
इकबाल अंसारी का स्पष्ट करना है कि मेहमान का अभिनंदन करना हमारी परंपरा है। मोदी हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं तो उनका स्वागत करना हमारा फर्ज है। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी के स्वागत के लिए तो हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी लोग मौजूद थे।
निमंत्रण मिलने पर इकबाल अंसारी का कहना है कि वह 22 जनवरी को रामलला के प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनने जरूर जायेंगे। उन्होंने स्वीकार किया कि नरेंद्र मोदी देश के नेतृत्व में अयोध्या में काफी विकास हुआ है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: विष्णु अग्रवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, HC ने फैसला रखा सुरक्षित