Bihar Police: 15 जिलों में नए एसपी की तैनाती; बिहार पुलिस में एक साथ 29 आईपीएस का तबादला

bihar police, bihar ips trasnfer, ips transfer

Bihar Police: आलोक राज के पुलिस महानिदेश का पद संभलते ही बड़े पैमाने पर फिर आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। उपेंद्रनाथ वर्मा, डॉ गौरव मंगला, डी. अमरकेश, कार्तिकेय के शर्मा, विनय तिवारी, स्वर्ण प्रभात, अंबरीश राहुल, अभिनव धीमन समेत भारतीय पुलिस सेवा के 29 अधिकारियों का गुरुवार को तबादला कर दिया गया। नए पुलिस महानिदेशक आलोक राज के आने के बाद यह सबसे बड़ा तबादला है। इस सूची के अनुसार एक साथ 15 जिलों के एसपी बदल गए हैं।

पूरी LIST देखने के लिए यहां CLICK करें