समाचार प्लस
IPL 2023 फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

IPL Qualifier 2: गुजरात ने मुम्बई को हराकर की खिताबी जीत की हुंकार, GT फाइनल में लगातार दूसरी बार

IPL Qualifier 2: Gujarat beat Mumbai to win the title

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

गुजरात टाइटन्स भले ही IPL 2023 के Qualifier 1 में चेन्नई सुपर किंग्स से हार कर Qualifier 2 खेलने को विवश हो गयी थी, लेकिन उसने फाइनल की जंग में जिस तरह से मुम्बई इंडियन्स को हराया, यह अपने ग्राउंड में 28 मई को होने वाले फाइनल मैच की हुंकार है। आईपीएल की नयी-नवेली टीम गुजरात लगातार दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है, यह उसकी एक ताकतवर टीम होने का अहसास कराती है, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स कोई कमजोर टीम नहीं है। गुजरात की ही तरह ही वह शान के साथ प्लेऑफ में पहुंची है। प्लेऑफ में न सिर्फ पहुंची, बल्कि खिताब की प्रबल दावेदार गुजरात को पटखनी देकर फाइनल में भी पहुंच गयी। दोनों टीमें अहमदाबाद स्टेडियम में खिताब के लिए 28 मई,रविवार को भिड़ने वाली हैं।

Qualifier 2 में सिक्का तो मुम्बई के पक्ष में गिरा, लेकिन मैच गुजरात की झोली में आ गिरा। कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए अहम टॉस तो जीत लिया, लेकिन गुजरात को बड़ा स्कोर बनाने से नहीं रोक पाये। मुम्बई ने गुजरात को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। गुजरात की पारी की जब समाप्त हुई तब बोर्ड पर 233 रनों का स्कोर टंग चुका था। जो उसने शुभमन गिल के तूफानी शतक की बदौलत 3 विकेट ही खोकर बना डाले थे। यानी मुंबई के सामने 234 रन का लक्ष्य था। ऐसा बिलकुल नहीं का मुम्बई ने इस विशाल स्कोर के आगे सरेंडर कर दिया, उसने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। मुम्बई की पारी के 15 ओवरों तक यह करना कठिन था कि मैच का पलड़ा किस ओर झुकेगा, लेकिन इसके बाद पलड़ा गुजरात की ओर झुक गया। गुजरात ने मुंबई को 62 रन से मात दे दी और फाइनल में जगह बना ली।

मुम्बई का दारोमदार एक बार फिर सूर्यकुमार के ऊपर आ गया और उन्होंने टीम को निराश भी नहीं किया। वह जब तब मैदान पर थे, विपक्षी टीम में खलबली मचाते रहे। तिलक वर्मा भी अच्छी लय में नजर आए, लेकिन उनकी पारी 43 के स्कोर पर से आगे नहीं बढ़ पायी। सूर्यकुमार की भी कोशिश 61 रनों से आगे नहीं बढ़ पायी। इसके बाद जो हुआ वह  मुंबई के सपने तोड़ने जैसा था।

छा गये शुभमन गिल

गुजरात की बल्लेबाजी बस लाजवाज थी। शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ 129 रन बनाकर मुम्बई को स्तब्ध कर दिया। ऋद्धिमान साहा ने 18 रनों का ही योगदान कर सके, लेकिन तीसरे नंबर पर आये साईं सुदर्शन और चौथे नम्बर पर आये हार्दिक पांड्या ने गिल का भरपूर साथ दिया। सुदर्शन के बल्ले से 43 रन निकले और हार्दिक ने टीम के लिए 28 रनों का योगदान दिया।.गिल के शतक की बदौलत गुजरात 233 रन का लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही।

इस मैच के बाद अब सबकी निगाहें 28 मई को चेन्नई और गुजरात के बीच में आईपीएल 2023 का फाइनल खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: नीति आयोग की बैठक का नीतीश-ममता समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री ने किया बहिष्कार, जानिए कारण

Related posts

तो क्या अगले 72 घंटे बिहार की राजनीति पर भारी पड़ने वाले हैं… गिर भी सकती है सरकार ?

Sumeet Roy

JAC Jharkhand 10th Result 2021: JAC मैट्रिक का Result घोषित, यहां पर Click कर देखें RESULT

Sumeet Roy

Jharkhand foodgrain shop closed: बंद रहेगी बुधवार से खाद्यान्न, फल और सब्जी की दुकानें, कृषि बाजार शुल्क का विरोध तेज

Manoj Singh