IPL 2023 MI in Finals: बुधवार की रात लखनऊ सुपर जायंट्स और मुम्बई इंडियन्स के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद कर रहे क्रिकेट फैंस को बड़ी निराशा हाथ लगी। 183 रनों की जीत का लक्ष्य और एक सधी शुरुआत के बाद में लखनऊ के बल्लेबाजों ने मुम्बई के गेंदबाजों के आगे सरेंडर कर दिया। इसके साथ मुम्बई 81 रनों की बड़ी जीत दर्ज कर दूसरे क्वालिफायर मैच के लिए क्वालिफाई कर गयी। लखनऊ की पूरी टीम 16.3 ओवर में 101 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके पहले मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 182 रन बनाए थे। अब 26 मई को मुम्बई पिछले साल की चैम्पियन टीम गुजरात टाइटन्स से भिड़ेगी। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
सूर्यकुमार और ग्रीन ने रखी मुम्बई के जीत की बुनियाद
चेन्नई के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी थी, लेकिन उसके दो विकेट 38 रनों पर गिर गये। इसके बाद कैमरून ग्रीन और सूर्यकुमार यादव ने मुम्बई की पारी को सम्भाल लिया। दोनों ने 38 गेंदों पर 66 रन की साझेदारी कर मुम्बई को पारी को सुरक्षित करने का काम किया। ग्रीन ने 41 और सूर्या ने 33 रन बनाकर बनाये। इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर नेहाल वढेरा ने 12 गेंदों पर 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 23 रन की पारी खेल मुंबई का स्कोर 182 तक पहुंचाने में मदद की।
बल्लेबाजों ने लखनऊ का खेल किया खराब
183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने सधी शुरुआत तो की, लेकिन बाद में उसके विकेट लगातार गिरते गये और फिर गिरते-पड़ते उसने 101 रन बनाये। एक समय 69 रन पर 2 विकेट पर लखनऊ की पारी सुरक्षित लग रही थी। लेकिन टीम ने अगले 32 रन बनाने में बाकी के 8 विकेट गंवा दिए। मुम्बई के आकाश ने 3.3 ओवर में महज 5 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट करके टीम को जिताने में बड़ा योगदान तो दिया ही, लखनऊ के तीन बल्लेबाज रन भी आउट हो गये। लखनऊ की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने 40 और काइल मेयर्स ने 18 रन बनाए।
26 मई को मुम्बई – गुजरात के बीच दूसरा क्वालिफायर
आईपीएल 2023 की शीर्ष चार टीमों में से एक लखनऊ की कहानी खत्म हो गयी है। अब चैम्पियन बनने की रेस में तीन टीमें बनी हुई हैं। चेन्नई सुपर किंग्स तो पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है। अब गुजरात और मुम्बई में से कौन फाइनल में पहुंचता है और कौन बाहर होता है, इसका पता कल गुजरात के अहमदाबाद स्टेडियम में होने वाले दूसरे क्वालिफायर मैच के बाद पता चलेगा। इन दोनों टीमों में से जो भी टीम जीतेगी वह फाइनल में पहुंचेगी। और 28 मई को पता चलेगा कि आईपीएल 2023 का ताज किसके सर पर बंधा।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर आज राष्ट्रपति जनजातीय कार्यक्रमों में लेंगी भाग
IPL 2023 MI in Finals