आईपीएल 2014 का फाइलन कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर जीत लिया। इस जीत के बाद कोलकाता के हाथ आईपीएल की ट्राफी आ गयी। टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद कोलकाता को ट्राफी के साथ टीमों और खिलाड़ियों को भी कई पुरस्कार दिये गये।
आईपीएल पुरस्कार सूची
- चैंपियन : कोलकाता नाइट राइडर्स INR 20 करोड़
- उपविजेता : सनराइजर्स हैदराबाद INR 13 करोड़
- तीसरा स्थान : राजस्थान रॉयल्स INR 7 करोड़
- चौथा स्थान : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु INR 6.5 करोड़
व्यक्तिगत पुरस्कार
- अवॉर्ड प्राइज मनी (रु.) विजेता
- पिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड 50 लाख हैदराबाद क्रिकेट संघ
- पर्पल कैप जीतने वाले को 10 लाख हर्षल पटेल
- ऑरेंज कैप जीतने वाले को 10 लाख विराट कोहली
- मोस्ट वैलुएबल प्लेयर ऑफ सीजन 10 लाख सुनील नरेन
- इमरजिंग प्लेयर ऑफ द सीजन 10 लाख नीतीश रेड्डी
- इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द सीजन 10 लाख जेक फ्रेजर मैकगर्क
- सुपर सिक्सेस ऑफ द सीजन 10 लाख अभिषेक शर्मा
- सुपर फोर ऑफ द सीजन 10 लाख ट्रेविस हेड
- फेयर प्ले अवॉर्ड 10 लाख सनराइजर्स हैदराबाद
- कैच ऑफ द सीजन 10 लाख रमनदीप सिंह
- फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच 05 लाख मिचेल स्टार्क
आईपीएल ऑरेंज कैप : यह अवॉर्ड पूरे आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिया जाता है।
फेयर प्ले अवॉर्ड : यह अवॉर्ड उस टीम को दिया जाता है जिसने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा अनुशासन के साथ खेला है और कोई बदतमीजी नहीं की है।
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर : उस खिलाड़ी को यह अवॉर्ड दिया जाता है जो पूरे आईपीएल सीजन में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बेहतरीन रहा हो।
आईपीएल पर्पल कैप : इस अवॉर्ड का विजेता वह गेंदबाज होता है जिसने आईपीएल के पूरे सीजन में सबसे अधिक विकेट लिए हैं।
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन : यह अवॉर्ड सीजन में उभरते सितारे को दिया जाता है। विजेता को 10 लाख रुपये का चेक दिया गया।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: रांची के डेली मार्केट में फिर लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
रांची के डेली मार्केट में फिर लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख