IPL 2023 News: धीरे-धीरे IPL 2023 अपने अंतिम चरण में बढ़ रहा है। इसलिए क्रिकेट प्रेमियों के मन में यह उठ रहा होगा कि कौन-कौन सी टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब होंगी। खैर, एक टीम तो प्ले ऑफ में अपनी सीट सुरक्षित कर चुकी है। वह टीम है डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस। गुजरात टाइटंस IPL 2023 के प्लेऑफ में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गयी है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात की टीम टूर्नामेंट के 51वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स को 56 रन से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हो गयी है। गुजरात की यह 8वीं जीत थी और उसके कुल 16 अंक हो गए हैं।
अब सवाल उठता है कि गुजरात के बाद तीन और कौन-सी टीमें हैं जो प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं। अगर ताजा अंक तालिका पर नजर डालें तो इस समय दूसरे नम्बर पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है। कल का मैच हारने के बाद भी तीसरे नम्बर पर लखनऊ की टीम है। जबकि राजस्थान रायल्स की टीम भी कल अपना मैच गंवाने के बाद भी चौथे नम्बर पर है। इन तीनों टीमों को तीन टीमों से खतरा है। पांचवें नम्बर की टीम रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू, छठे नम्बर पर मुम्बई इंडियन्स और छठे नम्बर पर पंजाब किंग्स की टीमें भी प्लेऑफ की कतार में खड़ी हैं। खतरा यह भी है कि पहले की चार टीमों ने अपने 11 मैच खेल लिये हैं और अब उन्हें तीन मैच और खेलने हैं। फिर, राजस्थान, बेंगलुरु, मुम्बई और पंजाब इस समय अंक तालिका में 10-10 अंक लेकर बराबरी पर हैं। इन टीमों की तरह ही लखनऊ ने भी पांच मैच ही जीते हैं, लेकिन चेन्नई से एक मैच में अंक शेयर करने के कारण उसके 11 अंक हैं।
किस टीम की प्लेऑफ में जाने की कितनी सम्भावना
गुजरात टाइटंस की टीम चूंकि प्ले ऑफ में पहुंच चुकी है। इसलिए अब तीन ही टीमों के प्लेऑफ में जाने की गुंजाइश बचती है। गुजरात के बाद चेन्नई की टीम सबसे प्लेऑफ की सबसे सशक्त दावेदार मानी जा रही है। गुजरात ने चूंकि चेन्नई से 2 मैच ज्यादा जीते हैं, इसलिए इस बात की गुंजाइश कम है कि वह नम्बर एक पर पहुंच सके। चेन्नई नम्बर 2 पर भी रहती है तो उसे एलिमिनेटर मैच का सामना नहीं करना पड़ेगा। रही बात लखनऊ और राजस्थान टीम की तो ये दोनों टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही है। अगर कल का मैच ये जीत गयी होतीं तब बाकी टीमों की मुश्किलें और बढ़ जातीं। इन दोनों टीमों की हार के बाद बेंगलुरू, मुम्बई और पंजाब के आगे खिसकने के रास्ते बन गये हैं। इसके बाद कोलकाता और हैदराबाद की टीमों की आगे बढ़ने की सम्भावना पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है, लेकिन इनका सम्भावना काफी कम जरूर हो गयी हैं। इन दोनों टीमों के लिए अपने सभी मैच जीतने तो जरूरी हैं ही, साथ ही दूसरी टीमों की हार जीत पर भी इन्हें निर्भर रहना पड़ेगा।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: केरल के समुद्र में भीषण नौका हादसा, हाउसबोट पलटने से 22 की मौत खबर, पीएम मोदी ने जताया शोक