पुरानी कहावत है कि अकेला चना भांड़ नहीं फोड़ सकता और यह कहावत IPL 2024 के मुम्बई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में साबित हो गया। मुम्बई इंडियन्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच जीतने के लिए 207 रनों का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई और उन्होंने आधे से ज्यादा रन अकेले बना डाले। रोहित शर्मा 105 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन स्कोर बोर्ड में बाकी बल्लेबाज फिसड्डी साबित हुए। कप्तान हार्दिक पांड्या तो मानों बल्लेबाजी करना ही भूल गये हैं। रोहित शर्मा पर चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों का असर नहीं पड़ा, लेकिन इन्हीं गेंदबाजों ने मुम्बई इंडियन्स के बल्लेबाजों को उन्हीं के घर में ढेर कर दिया। इशांत किशन 21 रन और तिलक वर्मा 31 रन बना कर रोहत शर्मा को अगर कुछ सहयोग नहीं करते तो चेन्नई की यह जीत और भी बड़ी हो सकती थी। मुम्बई टीम को बैक फुट पर लाने में चेन्नई के मथीशा पथिराना का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने 4 विकेट झटककर बल्लेबाजों को सकते में छोड़ दिया।
चेन्नई की पारी में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता सिद्ध की और बेहतरीन 69 रन बनाये, 66 रनों का योगदान शिवम दुबे भी कर गये। लेकिन अगर पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की 4 गेंदों की पारी का जिक्र न करें तो कुछ अधूरा रह जायेगा। वह इसलिए क्योंकि इन 4 गेंदों में उन्होंने 3 छक्के जड़े और 2 रन भी बनाये। यानी धोनी 4 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद लौटे। मुम्बई की पारी देखें तो मुम्बई हारी भी तो 20 रनों से है। चेन्नई के गेंदबाजों ने मुम्बई के बल्लेबाजों पर जिस प्रकार अंकुश लगाया, उसे इस बात का तो अफसोस होगा ही काश उसके गेंदबाज कम से कम धोनी पर तो अंकुश लगा पाये होते।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: बाल-बाल बचे CM Champai Soren, मुख्यमंत्री के सिर पर तोरण द्वार गिरने से लगी चोट (VIDEO)