IPL 2025: RCB ने KKR को 7 विकेट से हराकर किया सीजन का धमाकेदार आगाज, ‘किंग’ कोहली ने खेली शानदार पारी

IPL 2025

IPL 2025: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल की शुरुआत आज से हो चुकी है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर सीजन का पहला मैच खेला गया, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 विकेट से हरा दिया। मैच में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। जवाब में केकेआर की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 174 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया। इस टारगेट को आरसीबी की टीम ने सिर्फ 16.2 ओवर्स में चेज कर लिया। आरसीबी के लिए विराट कोहली 59 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं फिल साल्ट ने 56 रन बनाए।

आरसीबी के गेंदबाजों ने भी किया कमाल का प्रदर्शन

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने फैसले को सही साबित करते हुए टीम को पहले ही ओवर में सफलता दिलाई. जोस हेजलवुड ने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को 4 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद का काम क्रुणाल पांड्या ने किया. उन्होंने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए. जिसमें कप्तान अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर के महत्वपूर्ण विकेट थे.

रहाने और सुनील नरेन के बीच हुई शतकीय साझेदारी

एक समय केकेआर काफी मजबूत स्थिति में दिख रही थी, जब सुनील नरेन और कप्तान रहाणे ने दूसरे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी को रासिख सलाम ने सुनील नरेन को आउट कर तोड़ा. नरेन ने 26 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 44 रन बनाए. क्रुणाल पांड्या ने रहाणे को आउट किया. रहाणे तब तक 31 गेंद पर 56 रन बना चुके थे, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे.