आईपीएल 2024 अब अपने आखिरी पड़ाव की ओर पहुंच रहा है। यहां अब प्लेऑफ की दौड़ लगने वाली है। इस दौड़ में छोटी-सी चूक टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा देगी। रविवार को दो मैच खेले गये। इन मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रोमांचकारी जीत दर्ज कर अपनी सम्भावनाओं को जीवित रखा। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच गंवाकर सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने लिए मुश्किलें पैदा कर ली है। सन राइजर्स की इस हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स जहां पॉइन्ट टेबल में ऊपर चढ़ गया, प्लेऑफ के लिए भी अपना सम्भावनाएं तैयार कर ली है। चेन्नई ही नहीं, सनराइजर्स की हार के बाद टेबल में नीचे की टीमों की भी लॉटरी लग सकती है। इसमें लखनऊ सुपर जायन्ट का नाम भी लिया जा सकता है।
पॉइंट टेबल की क्या है ताजा स्थिति?
सबसे पहले तो यह देख लें कि रविवार के मैचों की समाप्ति के बाद पॉइन्ट टेबल की ताजा स्थिति क्या है। पॉइन्ट टेबल में नम्बर 1 पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है जिसने 9 में से 8 मैच जिते हैं और उसके कुल 16 अंक है। नम्बर 2 पर कोलकाता नाईट राइडर्स है जो जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए 8 में से 5 मैच जीते हैं। कोलकाता को दो मैचों में काफी नजदीकी हार मिली थी, अन्यथा इस समय वह 7 मैच जीत चुकी होगी। कोलकाता के इस समय कुल 10 अंक है। नम्बर 3 पर चेन्नई सुपर किंग्स आ गयी है। चेन्नई ने 9 में से 5 मैच जीते हैं। उसके भी 10 अंक है। नम्बर 4 पर सनराइजर्स हैदराबाद है। जिसने भी 9 में से 5 मैच जीते हैं। 10 अंक उसके भी है। नम्बर 5 पर इस समीकरण को दिलचस्प बना रही है लखनऊ सुपर जायन्ट्स की टीम। क्योंकि 9 में से 5 मैच जीतकर 10 अंक इसने भी हासिल कर लिये हैं। देलही कैपिटल के भी 10 अंक हैं, लेकिन उसने अब तक कुल 10 मैच खेले हैं। यानी कुल मिलाकर प्लेऑफ की रेस दिलचस्प होने वाली है।
किसी टीम की क्या है सम्भावना?
टीमें इस समय जिस मुकाम पर हैं, वहां वे अब कोई लापरवाही नहीं कर सकती। जहां तक किस टीम की अब कितनी सम्भावनाएं हैं यह तो अब वे आगे किस तरह खेलती हैं, इस पर निर्भर है। बहरहाल, राजस्थान, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ को यहां से अब 5 मैच खेलने हैं। दिल्ली की टीम के पास 4 मैचों का ऑप्शन है। कोलकाता को अभी 6 मैच खेलने हैं। राजस्थान को टॉप की इन 6 टीमों से 4 मैच खेलने है, चेन्नई को टॉप की छह से महज एक ही मैच खेलना है। इस नाते वह इन टीमों का समीकरण उतना नहीं बिगाड़ पायेगी। बल्कि इनका समीकरण बिगाड़ने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा। हैदराबाद टॉप की 6 टीमों से 2 ही मैच खेलना है। जबकि कोलकाता को भी टॉप की 6 टीमों से 2 मैच खेलना है। कुल मिलाकर टॉप की छह टीमों में ही प्लेऑफ की जंग ज्यादा तेज होगी। लेकिन यहां एक बात यह भी ध्यान देने वाली है कि टॉप की 6 टीमों की आपस में हुई हार-जीत टूर्नामेंट का समीकरण बनाती बिगाड़ती भी रहेगी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: कल्पना सोरेन की राजनीतिक पारी का आगाज, गांडेय विस सीट करने जा रहीं नामांकन