IPL 2024 MI vs SRH: मुंबई-हैदराबाद के बीच खेला गया IPL का सबसे हाई स्कोरिंग मैच, टूटे कई बड़े रिकॉर्ड

IPL 2024 MI vs SRH

IPL 2024 MI vs SRH: पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इतिहास रच दिया है. इस टीम ने बुधवार (27 मार्च) को आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा 277 रनों का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम कर लिया है. SRH ने इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI) को 31 रनों से करारी शिकस्त दी.

मुंबई के सामने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा 278 रनों का टारगेट था, जिसके जवाब में MI टीम 5 विकेट गंवाकर 246 रन ही बना सकी और लगातार दूसरा मुकाबला गंवा दिया. मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने 24 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी और टीम के लिए 34 गेंदों पर सबसे ज्यादा 64 रन बनाए.

जबकि कप्तान हार्दिक पंड्या (24) और टिम डेविड (42 नाबाद) ने आखिर में कुछ अच्छी पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके. सनराइजर्स टीम के लिए कप्तान पैट कमिंस और जयदेव उनादकट ने 2-2 विकेट झटके. शाहबाज अहमद को 1 सफलता मिली.

T-20 मुकाबलों में दोनों टीमों के बनाये सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड
टीम 1 टीम 2 कुल रन विकेट ओवर स्थान तारीख
सनराइजर्स हैदराबाद मुम्बई इंडियन्स 523 8 40.0 हैदराबाद 27 मार्च 2024
दक्षिण अफ्रीका वेस्ट इंडीज 517 9 38.5 सेन्चुरियन 26 मार्च 2023
ग्लेडियेटर्स सुल्तान्स 515 11 40.0 रावलपिंडी 11 मार्च 2023
सर्रे मिडिलसेक्स 506 10 39.2 ओवल 22 जून 2023
टाइटन्स नाइट्स 501 12 40.0 पोचेफस्टॉर्म 31 अक्टूबर 2022

ये भी पढ़ें: ये CSK कुछ अलग है! टीम अभी से लगने लगी है अपराजेय!

IPL 2024 MI vs SRH