IPL 2024: कल से फिर थमेगा इंडिया, फिर होगा रोमांच अपने चरम पर, अबकी बार बेंगलुरू पर लगा सकते हैं दांव!

IPL 2024: India will stop again from tomorrow, excitement will be at its peak again

देश और क्रिकेट प्रेमी एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के रोमांच के लिए तैयार हो चुके हैं। 22 मार्च यानी शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के बीच चेन्नई में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें संस्करण की शुरुआत हो रही है। 2008 में जब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत हुई थी तब यह किसी को भरोसा नहीं था कि यह टूर्नामेंट रोमांच के चरम को छू लेगा। मगर हर साल इसका रोमांच और से और बढ़ता ही जा रहा है। 8 टीमों से शुरू हुए टूर्नामेंट में आज 10 टीमें अपना जौहर दिखाती हैं। अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और मुम्बई इंडियन्स 5-5 यह खिताब जीतकर सबसे ऊपर हैं। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे ज्यादा 2 बार यह खिताब जीता है। पहला खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स के साथ डक्कन चार्जर, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स 1-1 बार यह खिताब जीत चुकी हैं। जिन टीमों के हाथ एक बार भी खिताब हाथ नहीं लगा है उनमें देलही कैपिटल्स, पंजाब किंग्स इलेवन और लखनऊ सुपर जायन्स की टीमों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की भी टीम शामिल है। RCB हमेशा टीम के प्रबल दावेदारों में शामिल रही है। विराट कोहली के साथ दूसरे धुरंधर खिलाड़ियों से सुसज्जित इस टीम के अब तक खिताब के नजदीक नहीं पहुंचना आश्चर्य पैदा करता है। लेकिन माना जा रहा है कि इस बार RCB यह मिथक तोड़ सकती है। इसके कई कारण गिनाये जा रहे हैं।

ऑलराउंडर्स की भरमार

RCB का टीम कॉम्बिनेशन देखें तो इस बार इस टीम में ऑलराउंडर्स की भरमार है। इन ऑलराउंडर्स में ग्लैन मैक्सवेल तो हैं ही, कैमरून ग्रीम के टीम से जुड़ने से टीम और भी बेहतर हो गयी है। इनके अलावा टॉम करेन, विली जैक के अलावा भारतीय ऑलराउंडर आकाशदीप भी टीम में हैं।

मजबूत बैटिंग साइड

RCB की टीम में ऑलराउंडर्स की भरमार तो है ही, लेकिन टी-20 टूर्नामेंट के हिसाब से उसकी बैटिंग भी उतनी ही जोरदार है। विराट कोहली की बल्लेबाजी पर तो खैर किसी को संदेह नहीं है। इनके अलावा स्थापित बल्लेबाज के रूप में ग्लैन मैक्सवाल, दिनेश कार्तिक, कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार और सूयश प्रभुदेसाई टीम में मौजूद है। जो बल्लेबाजी की ताकत को बढ़ाएंगे।

गेंदबाजी भी कमाल की

जिस टीम में लॉकी फर्गुसन, मोहम्मद सिराज, करन शर्मा, मयंक डागर जैसे गेंदबाज हों, उसकी क्षमता पर संदेह नहीं किया जा सकता।

महिला टीम की जीत का मिला है टॉनिक

RCB की पुरुष टीम आज तक भले ही IPL टूर्नामेंट नहीं जीत पायी है, लेकिन हाल में खत्म हुए WPL में RCB की महिला टीम की चैम्पियनशिप जीत ने निश्चित रूप से ही पुरुष टीम का मनोबल ऊंचा किया है। इस पुरुष टीम को भी यह भरोसा हो गया है कि जब उनकी महिला टीम यह कारनामा कर सकती है तो फिर वह क्यों नहीं कर सकता।

ऐसा नहीं है कि आईपीएल की दूसरी टीमें खिलाड़ियों और क्षमता के मामले में पीछे हैं। हर टीम की अपनी-अपनी क्षमता है। टीमों की यह क्षमता ही तो टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ाएगी। तो तैयार हो जाइए, 22 मार्च से रोमांच की नयी उड़ान भरने के लिए।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  कांग्रेस को पंगु बनाने की कोशिश की जा रही, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस का केन्द्र सरकार पर बड़ा हमला