समाचार प्लस
Breaking Uncategories खेल देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

IPL 2023: मैदान पर अब कौन खिलाड़ी उतरेगा, फैसला टॉस के बाद  आज से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में हुआ बड़ा बदलाव

IPL 2023: Which player will now take the field, the tournament will be decided after the toss from today

IPL 2023: क्रिकेट के मेगा शो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आज से आगाज हो रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले से हो रही है। क्रिकेट को रोचक बनाने के लिए बीसीसीआई और आईसीसी हमेशा नियमों में कुछ न कुछ परिवर्तन करते रहते हैं। बीसीसीई ने इस बार भी टूर्नामेंट को रोचक बनाने के लिए अहम बदलाव किये हैं। इस बार टॉस को लेकर एक बड़ा बदलाव किया गया है। आमतौर पर टॉस से पहले दोनों टीमों के कप्तान अपनी प्लेइंग इलेवन लिस्ट आपस में एक्सचेंज करते हैं। यानी टॉस से पहले यह निर्धारित हो जाता है कि कौन-सा खिलाड़ी मैच में खेलेगा। टॉ हो जाने के बाद टीमें अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं कर सकतीं। लेकिन आईपीएस 2023 में बीसीसीआई ने एक नयीं व्यवस्था दी है।

दो प्लेइंग लिस्ट लेकर आयेंगे कप्तान

आईपीएल 2023 में टीमें टॉस से पहले अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा नहीं करेंगी। अब प्लेइंग इलेवन की लिस्ट टॉस के बाद सौंपी जायेगी। बात इतनी भर नहीं है, इसमें भी एक ट्विस्ट है। अब दोनों टीमों के कप्तान खिलाड़ियों के दो लिस्ट अपने अपने साथ लेकर मैदान में जायेंगे। एक लिस्ट टॉस जीतने के बाद की टीम और दूसरा टॉस हारने के बाद की टीम। या फिर यू कहें पहले बल्लेबाजी या पहले गेंदबाजी के हिसाब से अपनी दो टीमें कप्तान तैयार कर मैदान में टॉस के लिए आयेंगे। यानी खिलाड़ी टॉस के बाद तय कर पायेंगे कि कौन-से खिलाड़ी पहले बल्लेबाजी करने के लिए सही रहेंगा या कौन-से खिलाड़ी बाद में बल्लेबाजी करने के लिए उपयुक्त रहेंगे।

इम्पैक्ट प्लेयर भी निभायेगा अहम भूमिका

आईपीएल 2023 में फुटबॉल और रग्बी जैसे नियम भी क्रिकेट में देखने को मिलेंगे। कप्तान इस सीजन में अपने 15 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करेगा। यह 12वां खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर होगा। आखिर इस इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका क्या है? दरअसल, कप्तान के पास यह अधिकार होगा कि वह इम्पैक्ट प्लेयर को जरूरत के अनुसार मैदान में उतार सकता है। इम्पैक्ट प्लेयर बल्लेबाजी और गेंदबाजी भी कर सकेगा। ऐसा सिर्फ एक ही खिलाड़ी के साथ हो सकता है। पूर्व की घोषित प्लेइंग इलेवन में से जो भी खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर के लिए मैदान छोड़ेगा वह दोबारा मैदान पर नहीं आ सकता।

खिलाड़ियों की गैर जरूरी हरकत विपक्षी दिला देगी 5 पेनाल्टी रन

एक कहावह आपने सुनी होगी- नजर हटी दुर्घटना घटी। वैसा ही कुछ आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान देखा जा सकेगा। क्योंकि बीसीसीआई ने पेनल्टी रन को लेकर भी एक बड़ा बदलाव किया है। मैच में अगर किसी टीम के विकेटकीपर और फील्डर के द्वारा गैर जरूरी मूवमेंट करते हैं तो ऐसी स्थिति में टीम पर पांच रनों की पेनल्टी लगाई जाएगी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का नया आन्दोलन ‘सत्यमेव जयते’, 5 अप्रैल को कर्नाटक के कोलार से शुरुआत कर बनायेंगे राष्ट्रव्यापी आन्दोलन

IPL 2023

Related posts

बॉलीवुड पर Baba Ramdev का निशाना ‘सलमान खान ड्रग्स लेता है, आमिर का पता नहीं’

Manoj Singh

भाजपा का झारखंड सरकार पर बड़ा प्रहार, हेमन्त राज में बांग्लादेशी घुसपैठिये बढ़े

Pramod Kumar

क्या किसी ने तापमान बढ़ा दिया???: Nikki Tamboli का फिर दिखा बेबाक अंदाज, ऑरेंज ट्यूब टॉप में दिए हद से ज्यादा हॉट पोज़

Manoj Singh