IPL 2023 Final: अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुके IPL 2023 के अब दो अहम मुकाबले शेष हैं। जिनमें एक मुकाबला गुजरात टाइटन्स और मुम्बई इंडियन्स के बीच आज ही खेला जाना है। यह मुकाबला इसलिए अहम है, क्योंकि जीतने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिल जायेगा और वह 28 मई को चैम्पियनशिप की जंग में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ शामिल हो जायेगी। गुजरात पिछले साल की चैम्पियन टीम है, लेकिन इस बार फाइनल में पहुंचने की जंग में वह चेन्नई से हार चुकी है। चूंकि गुजरात अंक तालिका की शीर्ष दो टीमों में है, इसलिए उसे फाइनल में पहुंचने का दूसरा मौका मिला है। मुम्बई एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर क्वालिफायर-2 मैच खेलने पहुंची है।
गुजरात टाइटंस ने वैसे तो अब तक शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन उसके कप्तान हार्दिक पांड्या उसकी सबसे बड़ी कमजोरी बन कर उभरे हैं। गुजरात ही नहीं टीम इंडिया की बड़ी ताकत माने जाते हैं हार्दिक पांड्या, इस समय फॉर्म की समस्या से गुजर रहे हैं जो गुजरात के लिए चिंता का विषय बन गया है। गुजरात इस समय सबसे ज्यादा शुभमन गिल पर निर्भर है। जो लगभग हर मैच में अपना बेस्ट दे रहे हैं।
भले ही गुजरात की टीम चेन्नई से हार गयी हो, लेकिन गुजरात की टीम ट्रॉफी के फेवरेट अब भी मानी जा रही है। सबसे ज्यादा 20 अंकों के साथ टेबल टॉपर रहना इसका सबसे बड़ा सुबूत है। दूसरे खिलाड़ियों डेविड मिलर, राहुल तेवतिया या और दूसरे खिलाड़ी अपने शानदार खेल के बदौलत गुजरात को टॉप में पहुंचाने में सफल रहे हैं। लेकिन इन खिलाड़ियों के साथ हार्दिक पांड्या का योगदान कम ही नजर आ रहा है। बल्लेबाजी में असफल हार्दिक गेंदबाजी भी नहीं कर रहे हैं, जिससे टीम का गेंदबाजी बैलेंस बिगड़ गया है। क्वालीफायर-1 में यह साफ देखा गया कि गेंदबाजों की धुनाई के बावजूद हार्दिक छठे गेंदबाज के रूप में गेंदबाजी करने नहीं आये और CSK 172 रन बनाने में सफल रही। हार्दिक बल्ले से भी सफल हो गये होते तब भी शायद गुजरात को इस मैच में हार का सामना नहीं करन पड़ता। हार्दिक पांड्या ने अब तक 14 मैच खेले हैं, जिसमें 130.26 की स्ट्राइक रेट से 297 रन बनाए और मात्र 3 विकेट लिये। यह इस बड़े नामचीन खिलाड़ी की प्रतिष्ठा के अनुकूल नहीं है।
जाहिर है, गुजरात की इस बड़ी कमजोरी पर मुम्बई की निगाहें होंगी। मुम्बई भले ही किसी तरह प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही, लेकिन उसके कई खिलाड़ी जिस फॉर्म में चल रहे हैं, वो किसी भी टीम को चौंकाने के लिए काफी है। कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार, कैमरून ग्रीन के बल्ले लगातार रन उगल रहे हैं। मुम्बई की गेंदबाज भी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। एलिमिनेटर मैच में आकाश मधवाल ने 5 रन देकर 5 विकेट लेकर सबको चौंका दिया था। मुम्बई वैसे भी आखिरी के मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने में माहिर है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
IPL 2023 Final