IPL 2023 LSG vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में मंगलवार (16 मई) को मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच रोमांचक मैच खेला गया. आखिरी ओवर तक मैच में रोमांच बरकरार रहा और अंत में क्रुणाल पंड्या की कप्तानी वाली लखनऊ टीम ने मुकाबले में बाजी मारी और मुंबई को 5 रनों से शिकस्त दी.
178 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 19वें ओवर तक इस मैच में बनी हुई थी. किसी ने भी नहीं सोचा था कि लखनऊ की टीम आखिरी ओवर में यह हारी बाजी पलट देगी. इस जीत के असली हीरो तेज गेंदबाज मोहसिन खान हैं, जिन्होंने आखिरी ओवर में पूरी बाजी ही पलट दी.
इस तरह मोहसिन ने आखिरी ओवर में बाजी पलटी
दरअसल, आखिरी ओवर में मुंबई की टीम को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी. तब लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने मोहसिन को गेंद थमाई. जबकि स्ट्राइक पर कैमरन ग्रीन और नॉनस्ट्राइक पर टिम डेविड काबिज थे. तब तक डेविड ने 17 गेंदों पर 29 रन बना दिए थे. मगर मोहसिन ने अपनी रणनीति और शैली के हिसाब से ही गेंदबाजी करते हुए दोनों बल्लेबाजों को रोक दिया.
मोहसिन ने इस ओवर में कुल 5 ही रन दिए और यह मैच पलट दिया. इस तरह यह मैच लखनऊ ने 5 रनों से जीत लिया. मुंबई की टीम 5 विकेट पर 172 रन ही बना सकी और यह मैच गंवा दिया. मैच में ईशान किशन ने 39 गेंदों पर सबसे ज्यादा 59 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 25 गेंदों पर 37 रन बनाए. आखिर में टिम डेविड क्रीज पर जमे रहे और उन्होंने 19 गेदों पर 32 रनों की पारी खेली, पर टीम को जीत नहीं दिला सके. लखनऊ के लिए यश ठाकुर और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मोहसिन खान ने 1 विकेट झटका.
मोहसिन ने आखिरी ओवर में 11 रन नहीं बनने दिए
पहली बॉल: कैमरन ग्रीन कोई रन नहीं बना सके
दूसरी बॉल: कैमरन ग्रीन ने 1 रन बनाया
तीसरी बॉल: टिम डेविड ने 1 रन बनाया
चौथी बॉल: कैमरन ग्रीन कोई रन नहीं बना सके
पांचवीं बॉल: कैमरन ग्रीन ने 1 रन बनाया
छठी बॉल: टिम डेविड ने 2 रन बनाए
बैटिंग में स्टोइनिस ने लखनऊ टीम को संभाला
यह मैच लखनऊ में खेला गया था, जहां मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके बाद लखनऊ की टीम ने 3 विकेट पर 177 रन बनाए.
लखनऊ के लिए स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने 47 गेंदों पर 89 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. अपनी तूफानी पारी में स्टोइनिस ने 8 छक्के और 4 चौके जमाए. उनके अलावा कप्तान क्रुणाल पंड्या 42 गेंदों पर 49 रन बनाकर रिटायर्ड हो गए. मुंबई के लिए जेसन बेहरेनडॉर्फ ने 2 और पीयूष चावला ने 1 विकेट लिया.
ये भी पढ़ें – आश्रम सीरीज की ‘बबिता’ Tridha Choudhury ने ‘धुंआ धुंआ’ गाने में अपने डांस से इंटरनेट पर लगाई आग, Viral हो गया गाना
IPL 2023 LSG vs MI