न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
गुजरात जायन्ट्स भले भी प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी, लेकिन IPL 2023 के फाइनल में सबसे पहले पहुंची है चेन्नई सुपर किंग्स। धोनी के रणबांकुरों ने अपने होमग्राउंड में गुजरात को पटखनी देकर शान से फाइनल का सफर तय किया है। हालांकि गुजरात ने चेन्नई को 173 रनों पर रोक कर अपने लिए जीत का द्वार तो खोल ही दिया था, लेकिन अपने होम ग्राउंड में ऐसा होता देखना चेन्नई को मंजूर नहीं था। 174 रनों का लक्ष्य पाना तो दूर गुजरात की टीम 157 रनों पर ढेर हो गयी। इज़के साथ ही 4 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई फाइनल में पहुंच गई। चेन्नई का फाइनल में अब आज खेले जाने वाले एलिमिनेटर मैच के विजेता (मुम्बई और लखनऊ) और गुजरात टाइटन्स के बीच होने वाले दूसरे क्वालिफायर मैच को जीतने वाली टीम से होगा।
आईपीएल 2023 के क्वालिफायर-1 का यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुआ। कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और 173 रनों पर चेन्नई को रोक कर फाइनल में पहुंचने की पहली सीढ़ी की ओर बढ़ भी चुकी थी। गुजरात टाइटंस शुरुआत थोड़ा अच्छी जरूर हुई, लेकिन उसके बाद बल्लेबाजों ने ‘तू चल मैं आया’ वाली कहावत शुरू हो गयी। एक के बाद एक टीम के बड़े बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। ओपनर शुभमन गिल से गुजरात को हमेशा से अपेक्षा रहती है कि वह एक बड़ी पारी खेलें। शुभमन बड़ी पारी तो नहीं खेल पाये, लेकिन सबसे ज्यादा 42 रन उन्हीं के बल्ले से निकले। शेष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाये और गुजरात की टीम जीत से 15 रन दूर रह गयी।
इसके पहले चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद शानदार हुई। ऋतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंदो पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खी। डेवोन कॉन्वे भी पूरे लय में दिखा। उन्होंने 34 गेंदो पर 40 रन बनाए। इसके अलावा अंबाती रायुडू ने 9 गेंदो पर 17 रन बनाए और रवींद्र जडेजा ने 16 गेंदो पर 22 रनों की नाबाद पारी खेली।
यह भी पढ़ें: विपक्ष को लेकर बन रहा है नया फॉर्मूला? अरविंद केजरीवाल को मिला ‘दीदी’ का साथ