समाचार प्लस
Breaking अंतरराष्ट्रीय खेल देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का शेड्यूल जारी, इस तारीख से शुरू होगा आईपीएल का 16वां सीजन

image source : social media

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2023) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार 17 फरवरी की शाम इस प्रतिष्ठित टी20 लीग के 16वें सीजन का शेड्यूल जारी किया. सीजन का पहला मुकाबला 31 मार्च को खेला जाएगा जो मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा.

12 स्टेडियमों में कुल 74 मैच खेले जाएंगे

इस बार देशभर के 12 स्टेडियमों में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. ये लीग 2019 के बाद पहली बार भारत में होम-एंड-अवे फॉर्मेट में लौटेगी. ऐसा तीन साल बाद होगा कि फैंस को अपनी पसंदीदा टीम होम-ग्राउंड पर खेलती दिखेंगी. शुक्रवार (17 फरवरी) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बताया कि पहला मैच 31 मार्च को गत विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा।

3 साल बाद बदलेगा फॉर्मेट

साल 2019 में आखिरी बार था जब लीग भारत में होम-अवे फॉर्मेट में खेली गई थी. साल 2020 में टूर्नामेंट को मार्च-मई विंडो से सितंबर-नवंबर तक स्थगित करना पड़ा. तब कोविड-19 महामारी के चलते इसे यूएई में स्थानांतरित करने के लिए मजबूर होना पड़ा था. 2021 में सीजन को गर्मियों में खेलने की कोशिश हुई लेकिन जैव-सुरक्षित माहौल (बायो-सिक्योर बबल) के उल्लंघन के कारण इसे बीच में ही रोकना पड़ा. फिर सीजन का दूसरा हिस्सा सितंबर में यूएई में कराया गया.

10 टीमों का टूर्नामेंट

पिछले साल 2022 में इस लीग को भारत में मार्च-मई विंडो में खेला गया था, लेकिन पूरे लीग चरण को मुंबई और पुणे में ही आयोजित कराया गया था. प्लेऑफ और फाइनल मैच कोलकाता और अहमदाबाद में खेले गए थे. गुजरात टाइटंस ने पिछले साल अपने डेब्यू सीजन में अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीता. गुजरात टाइंटस ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में कमाल का प्रदर्शन किया. लीग की दूसरी टीम लखनऊ सुपरजायंट्स थी. लखनऊ की कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई थी. अब लीग में कुल 10 टीमें हो गई हैं.

 ये भी पढ़ें :चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर छाए मीम्स, यूजर्स ने दिए ये रिएक्शन

Related posts

Jharkhand के पड़ोसी राज्य पहुंच गया खतरनाक लंपी वायरस, जानिये किसके लिए है ज्यादा खतरा

Pramod Kumar

CNT और SPT एक्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, याचिकाकर्ता का दावा- एक्ट से सबसे अधिक नुकसान आदिवासियों को

Pramod Kumar

जन सुराज पदयात्रा पर निकले Prashant Kishor, राजनीतिक दलों में बढ़ी बेचैनी

Manoj Singh