समाचार प्लस
IPL 2023 खेल फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

IPL 2023 FINAL: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी! अहमदाबाद में है मौसम साफ, समय पर होगा टॉस

IPL 2023 FINAL: Good news for cricket fans! Clear weather, toss will be on time

IPL 2023 Final: अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें सोमवार को रिजर्व डे पर फाइनल खेलने के लिये तैयार हैं। अहमदाबाद ग्राउंड से जो खबर आ रही है, मौसम क्रिकेट के पूरी तरह अनुकूल है, बारिश की जो सम्भावना है भी वह महज 5 प्रतिशत ही है। यानी आज तय हो जायेगा कि गुजरात और चेन्नई में से कौन-सी टीम चैम्पियन बनने जा रहा है।

कल अहमदाबाद में हुई जबरदस्त बारिश के बाद मैदान को खेलने लायक बनाने के लिए सुबह से ही तैयारियां चल रही थी। सुपर शॉपर से ग्राउंड में जमा पानी हटाया जा चुका है, अभी तक खबर यही है कि टॉस अपने समय पर ही होगा।  बता दें, गुजरात और चेन्नई के बीच महामुकाबले में रविवार को बारिश का ऐसा खलल पड़ा कि कट ऑफ टाइम तक मीनिमम ओवर्स के मैच की कोई सम्भावना बन ही नहीं पायी। उसके बाद मैच को रिजर्व डे पर टाल दिया गया।

फिर भी अगर बारिश से मैच पूरा नहीं हुआ तो अब क्या होगा?

मैच डे शिड्यूल के अनुसार मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। मगर यह मौसम की मेहरबानी पर निर्भर है। जैसे की अभी तक मौसम ठीक है। मौसम विभाग ने रात के वक्त 5% बारिश की संभावना जतायी है। न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने का अनुमान है, वही हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है और ह्यूमिडिटी भी 63% तक रह सकती है। अगर मौसम में आज भी कोई बदलाव होता है तो सवाल उठता है कि ट्रॉफी कौन उठायेगा और क्यों? बता दें, आईपीएल के नियमों के अनुसार, अगर ऐसा होता है तो टूर्नामेंट की विजेता गुजरात की टीम बन जायेगी। ऐसा इसलिए कि लीग मैचों में टेबल टैली में गुजरात की टीम 20 अंकों के साथ सबसे ऊपर रही है। जबकि चेन्नई 17 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंची है। तो लीग मैचों की अंक तालिका के अंक टूर्नामेंट की विजेता तय करेंगे। वैसे करोड़ों क्रिकेट फैंस यही प्रार्थना कर रहे हैं कि उन्हें एक पूरा और रोमांचक मैच देखने को मिले। फाइनल मैच में क्या होता है इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

 

यह भी पढ़ें:  Opposition Unity: क्या राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार बनाने पर सब हो गये सहमत! 12 जून को पटना में विपक्ष कर रहा महामिलन

IPL 2023 Final

Related posts

Rahul Gandhis Puppy: राहुल गांधी को गोवा में मिला खास गिफ्ट, जैक रसेल टेरियर ब्रीड के ‘Puppy’ को दिल्ली साथ लाए

Manoj Singh

World Wildlife Day 2022: जानें किस वजह से मनाया जाता है विश्व वन्यजीव दिवस और इसका इतिहास

Sumeet Roy

Ganga Expressway का पीएम मोदी ने रखा आधार, यूपी में कृषि और उद्योग को मिलेगी तेज रफ्तार

Pramod Kumar