समाचार प्लस
IPL 2023 झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

IPL 2023: अब हार नहीं मानेंगे धोनी, चेन्नई करेगी पलटवार, आज मुकाबला लखनऊ के सुपर जायंट्स के साथ

IPL 2023: Dhoni will not give up now, Chennai will counterattack, today match with Lucknow

IPL 2023: अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के हाथों शुरुआती मुकाबला हार जाने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स पलटवार करने के लिए तैयार है। चेन्नई सुपर किंग्स आज अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ जायंट्स के साथ मुकाबला करने उतरेगी। धोनी की सेना आज के मैच से जीत की लय हासिल करना चाहेगी। हालांकि उसके सामने लखनऊ की कड़ी चुनौती होगी जो अपना शुरुआती मैच दिल्ली कैपिटल्स से आसानी से जीतकर बुलंद हौसलों के साथ मैदान पर उतरेगी। इतना ही नहीं पिछले सीजन में चेन्नई के खिलाफ मुकाबले का प्रदर्शन एक बार दोहराना चाहेगी।

हेड टू हेड : इकलौते खेले गये मैच में चेन्नई का ‘सुपर’ स्कोर पड़ गया कम

गुजरात की ही तरह लखनऊ की टीम ने पिछले आईपीएस से ही अपनी शुरुआत की है। इन दोनों टीमों से चेन्नई अब तक नहीं जीत सकी है। गुजरात से पिछले सीजन में खेले गये दोनों मैच हारने के बाद इस सीजन में भी चेन्नई को गुजरात से हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, लखनऊ से उसका पिछले सीजन में एक ही मुकाबला हुआ वह भी चेन्नई नहीं जीत सकी। बीते सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ के खिलाफ 210 रनों का सुपर स्कोर बनाया था। पर लखनऊ के जायंट्स मैच को सुपर तरीके से जीत कर चेन्नई को चौंकाया था। भले ही आज होने जा रहे मुकाबले में चेन्नई को अपने ग्राउंड में खेलने का मौका मिल रहा हो, लेकिन उसे पिछले सीजन की हार से सबक लेने की जरूरत है। बता दें, चार सालों के बाद चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर मैच खेलने के लिए उतरेगी।

किस टीम में कितना है दम

दोनों की टीमों को देखने अनुमान लग जायेगा कि कोई भी टीम किसी से कम नहीं है। बस, जो टीम मौका भुनाने में कामयाब होगी जीत उसी टीम को ही मिलेगी। क्योंकि लापरवाही का मतलब सिर्फ हार होगी। आइये देखते हैं, जिस टीम में कितने दिग्गज हैं जो मैच का रुख बदलने का दमखम रखते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स

  • एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, शिवम दूबे/प्रशांत सोलंकी, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगरगेकर, मिचेल सैंटनर।

लखनऊ सुपरजायंट्स

  • केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, आवेश खान, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी/कृष्णप्पा गौतम, मार्क वुड,निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई।

न्यूज डेस्क/ समाचा प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: विराट को अबकी बार रोकना मुश्किल! कोहली-डुप्लेसिस ने RCB को दिलाई धमाकेदार जीत, MI लगातार 11वीं बार पहला मैच हारा

IPL 2023

Related posts

Jharkhand: राज्यस्तरीय रबी कर्मशाला में कृषि मंत्री बादल ने कहा- सरकार ने किसानों की आह सुनी

Pramod Kumar

पाकिस्तान की कारस्तानी : ड्रोन के जरिए अमृतसर में टिफिन में भरकर गिराये भारी मात्रा में IED और हैंड ग्रेनेड

Pramod Kumar

T20 WC: आस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड कौन मारेगा बाजी आज होगा फैसला, कीवियों को हल्के में नहीं ले सकेंगे कंगारू       

Pramod Kumar