न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
टी20 लीग आईपीएल के 15वें सीजन की नीलामी आज से शुरू हो रही है। लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहले से ही अलग-अलग टीमों का हिस्सा हैं। इन खिलाड़ियों को रिटेन कर टीम में इनकी जगह पक्की कर दी गयी है। बाकी के खिलाड़ी नीलामी टेबल पर तय होंगे। इस बार लखनऊ और अहमदाबाद टीमें आईपीएल में शामिल हैं। यानी अब 10 टीमें मैदान में अपने खिलाड़ियों के साथ उतरेंगी। आईपीएल 2022 की आधिकारिक स्पांसरर टाटा ग्रुप है।
बीसीसीआई ने बेंगलुरू में दो दिनों के मेगा ऑक्शन का आयोजन किया है। इसमें कुल 590 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। लेकिन विश्व कप अण्डर 19 की विजेता टीम इंडिया के 10 खिलाड़ियों को भी इस नीलामी में शामिल किया गया है। इस तरह इस नीलामी के कुल 600 खिलाड़ी हिस्सा होंगे। लेकिन इन 600 खिलाड़ियों में 217 खिलाड़ियों को ही टीमें खरीद पायेंगी। आईपीएल 2022 के लिए कुल 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था
दांव पर 561 करोड़ रुपये
आईपीएल 2022 के लिए 10 फ्रैंचाइजियां इन खिलाड़ियों पर दांव लगाने के लिए फ्रेंचाइजी के पर्स में 561 करोड़ रुपये की राशि होगी।, लेकिन 217 प्लेयर्स की जगह के लिए सिर्फ 590 खिलाड़ियों को ही सेलेक्ट किया गया है।
खिलाड़ी नीलामी में नहीं होंगे, बन चुके हैं आईपीएल 2022 का हिस्सा
जोस बटलर – 10.00 करोड़
राजस्थान की टीम ने अपने विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर को भी रिटेन किया है।
यशस्वी जयसवाल- 4.00 करोड़
अंडर-19 विश्वकप के पिछले सीजन में धमाल मचाने वाले यशस्वी जायसवाल को भी राजस्थान ने अपने खेमे में बरकरार रखा है।
संजू सैमसन – 14.00 करोड़
2 सीजन से खराब प्रदर्शन करने के बावजूद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने संजू सैमसन की कप्तानी पर भरोसा जताते हुए उन्हें रिटेन किया है।
मयंक अग्रवाल- 12.00 करोड़
अर्शदीप सिंह – 4.00 करोड़
पंजाब किंग्स की टीम ने मयंक अग्रवाल के अलावा सिर्फ अर्शदीप सिंह पर ही टीम में रिटेन करने का भरोसा जताया है।
किरॉन पोलार्ड – 6.00 करोड़
इसके साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने विदेशी खिलाड़ी के रूप में उपकप्तान किरोन पोलार्ड को बरकरार रखा है।
सूर्य कुमार यादव – 8.00
मध्यक्रम को मजबूत बनाने के लिये मुंबई इंडियंस की टीम ने सूर्यकुमार यादव पर दांव लगाया है।
जसप्रीत बुमराह – 12.00 करोड़
मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह को भी रिटेन किया है।
रोहित शर्मा – 16.00 करोड़
मुंबई की टीम ने 5 बार खिताब जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा को सबसे पहले रिटेन किया।
रवि बिश्नोई – 4.00 करोड़
पंजाब किंग्स की टीम में केएल राहुल के साथी रह चुके रवि बिश्नोई को भी लखनऊ की टीम ने अपने खेमे में शामिल किया है।
मार्कस स्टोनिस – 9.20 करोड़
लखनऊ की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टॉयनिस को भी अपने खेमे में शामिल किया है।
केएल राहुल – 17.00
पहली बार नीलामी का हिस्सा बन रही लखनऊ सुपर जाएंटस की टीम ने केएल राहुल को अपने साथ ड्रॉफ्ट कर कप्तान बनाया है।
वेंकटेश अय्यर – 8.00 करोड़
आईपीएल 2021 के पहले लेग में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के शर्मनाक प्रदर्शन से उबार कर फाइनल तक पहुंचाने वाले वेंकटेश अय्यर को भी केकेआर की टीम ने रिटेन किया है।
वरुण चक्रवर्ती – 8.00 करोड़
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने बरकरार रखा है।
सुनील नारायण – 6.00 करोड़
वहींटीम के लिये मुश्किल समय पर जीत दिलाने वाले सुनील नरेन भी केकेआर ने रिटेन किया।
आंद्रे रसेल – करोड़ 12.00 करोड़
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने कैरिबियाई पॉवर को रिटेन करने का फैसला करते हुए आंद्रे रसेल को बरकरार रखा है।
उमरान मलिक – 4.00 करोड़
अपनी पेस से सभी को पिछले सीजन हैरान करने वाले उमरान मलिक को भी हैदराबाद की टीम ने रिटेन किया है।
अब्दुल सामद – 4.00 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने भारतीय ऑलराउंडर प्लेयर के तौर पर अनकैप्ड अब्दुल समद को रिटेन किया है।
केन विलियमसन – 14.00 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने सिर्फ 3 ही खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया। हैदराबाद ने कप्तान केन विलियमसन को रिटेन किया है।
अक्षर पटेल – 9.00 करोड़
भारतीय ऑलराउंडर के रूप में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अक्षर पटेल को अपने खेमे में रिटेन किया है।
एनरिच नोर्टजे – 6.50 करोड़
दिल्ली की टीम ने अपने विदेशी खिलाड़ी के रूप में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया को रिटेन किया है।
पृथ्वी शॉ – 7.50 करोड़
कैपिटल्स की टीम ने सलामी बल्लेबाज के रूप में शिखर धवन के बजाय पृथ्वी शॉ पर भरोसा दिखाकर उन्हें रिटेन किया है।
ऋषभ पंत – 16.00 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पिछले 3 सीजन में शानदार प्रदर्शन के लिए टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथ में ही जारी रखने का फैसला किया है।
रवींद्र जडेजा – 16.00 करोड़
भारतीय ऑलराउंडर के रूप में सीएसके की टीम ने रविंद्र जडेजा को रिटेन किया है।
मोईन अली – 8.00 करोड़
सीएसके ने इकलौते विदेशी खिलाड़ी के रूप में इंग्लैंड के हरफनमौला प्लेयर मोइन अली को अपने खेमे में शामिल किया है।
रुतुराज गायकवाड़ – 6.00 करोड़
ऑरेंज कैप विनर और चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ पर टीम ने भरोसा दिखाते हुए रिटेन किया है।
महेन्द्र सिंह धोनी – 12.00 करोड़
पिछले सीजन चौथी बार सीएसके को आईपीएल का खिताब जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी को फ्रैंचाइजी ने फिर से रिटेन किया है।
मोहम्मद सिराज – 7.00 Cr
आरसीबी की टीम ने गेंदबाजी में पिछले सीजन सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले हर्षल पटेल के बजाय मोहम्मद सिराज को रिटेन किया है।
ग्लेन मैक्सवेल – 11.00 करोड़
आरसीबी के लिए आईपीएल 2021 में धमाल मचाने वाले ग्लेन मैक्सवेल को भी टीम ने रिटेन किया है।
विराट कोहली – 15.00 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिये विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने के साथ ही करार भी घटा दिया है और पिछले सीजन के मुकाबले 2 करोड़ कम पैसों के साथ आरसीबी से रिटेन किये गये हैं।
शुबमन गिल – 8.00 करोड़
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को आईपीएल 2021 में फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले शुबमन गिल भी इस बार गुजरात टाइटंस के साथ जुड़ गये हैं।
राशिद खान अरमान – 15.00 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू करने वाले राशिद खान फ्रैंचाइजी के मनाने पर भी नहीं माने और इस बार गुजरात टाइटंस की टीम के साथ खेलते नजर आयेंगे।
हार्दिक पांड्या – 15.00 करोड़
अहमदाबाद की टीम ने नीलामी से पहले हार्दिक पांड्या को अपनी टीम का कप्तान बनाया है।
यह भी पढ़ें: चीन के ‘लाल’ ने कर दिया कमाल, 5G से 100 गुना तेज 6G टेक्नोलॉजी कर ली तैयार!