बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग का शेड्यूल जारी कर दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सीजन का पहला मैच खेला जाएगा। लीग के शुरू होने से पहले ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने नया प्रोमो लॉन्च किया है। जिसमें एम एस धोनी (MS Dhoni) पिताजी का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। प्रोमो का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। पहले प्रोमो में धोनी बस ड्राइवर के धांसू लुक में नजर आ रहे हैं, जोकि साउथ इंडियन जैसा है।
फैमिली के साथ आईपीएल मैच देखते हुए नजर आ रहे हैं
एमएस धोनी(MS Dhoni ) वीडियो में एक फैमिली के साथ आईपीएल(IPL ) मैच देखते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान टेलीफोन की रिंग बजती है और धोनी एक महिला से फोन उठाने का इशारा करते हैं, उधर से फोन करने वाला पूछता है कि पिता जी हैं, जिस पर धोनी इशारा करते हुए कहते हैं कि कह दो आउट हो गए, जिसके बाद फोन पर मौजूद महिला जोर-जोर से रोने की एक्टिंग करने लगती और कहती है कि पिता जी आउट हो गए। इसके बाद वह पूछती है कि स्ट्राइक पर कौन है, जिस पर धोनी कहते हैं कि ‘माही है। ये टाटा आईपीएल है, ये पागलपन अब नॉर्मल है।’
To all other plans once match starts – we will miss you! 👋
Bahanebaazi ki nahi hogi koi limit – #TATAIPL mein #YehAbNormalHai! 😏
Keep your excuses ready for when the action starts on March 26, LIVE on Star Sports & Disney+Hotstar. pic.twitter.com/diDEBGnbuh
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 6, 2022
26 मार्च को शुरू हो जाएगा आईपीएल का सफ़र
गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स की 26 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ंत के साथ आईपीएल 2022 का सफर शुरू हो जाएगा। आईपीएल 2022 के लीग स्टेज के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। 26 मार्च से 22 मई तक कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे। हालांकि अभी प्लेऑफ के चार मुकाबलों के स्थल और तारीखों की घोषणा नहीं हुई है। फाइनल मुकाबला 29 मई को होगा।
ये भी पढ़ें : Yami Gautam हॉट ड्रेस में हुईं असहज, कैमरे के सामने हाथ से छिपाया Oops Moment