समाचार प्लस
IPL 2023 खेल फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

IPL 1st Qualifier: होम ग्राउंड में GT को चींटी की तरह मसलना चाहेगी CSK, लेकिन क्या ऐसा करना मुमकिन है?

IPL 1st Qualifier: CSK would like to crush GT like an ant in the home ground

IPL 2023 1st Qualifier: IPL 2023 में एक बार फिर आमने-सामने खड़े हैं- चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स। मुकाबला बेहद अहम है। प्लेऑफ के इस मुकाबले में दोनों ही टीमें चाहेंगी कि यह मुकाबला जीतकर फाइनल का टिकट कटा लें। हालांकि हारने वाली टीम के पास मौका होगा कि वह दूसरे क्वालिफायर मैच में अपनी किस्मत आजमा कर फाइनल में पहुंचे, लेकिन दोनों ही टीमें नहीं चाहेंगी कि फाइनल में पहुंचने का दूसरा मौका लें।

जो भी हो आज का मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। गुजरात इस सीजन पॉइंट्स टेबल की टॉपर टीम है। गुजरात की टीम 20 अंकों के साथ सबसे पहले प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम बनी थी, दूसरे नंबर पर चेन्नई 17 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर रही। गुजरात ने पिछली वर्ष ख़िताब अपने नाम किया था और इस साल भी उसका प्रदर्शन शानदार रहा है। लेकिन इस बार चेन्नई आईपीएल खिताब की प्रबल दावेदार टीम बनी हुई है। भले ही चेन्नई ने गुजरात टाइटन्स से हार के साथ शुरुआत की, लेकिन इसके बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा। दूसरी ओर युवा जोश से लैस गुजरात ने अपना पिछले साल का प्रदर्शन न सिर्फ दुहराना चाहती है, बल्कि यूं कहें कि वैसा प्रदर्शन वह दुहरा भी रही है।

चेन्नई होम ग्राउंड पर गुजरात को देना चाहेगी पटकनी

आज का मुकाबला चेन्नई अपने होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी। भले ही चेन्नई अपने घर में शेर की तरह खेलती हो, लेकिन गुजरात के पिछले प्रदर्शनों को देखें तो वह न सिर्फ अपने होम ग्राउंड बल्कि दूसरों के घरों में टीमों को शिकस्त दे रही है। मुकाबला चाहे जो भी टीम जीते, आज की रात तो जबर्दस्त मुकाबले की रात बनने वाली है।

चौथी बार दोनों टीमें होंगी आमने-सामने, चेन्नई नहीं खोल पायी जीत का खाता

आज के मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच तीन मुकाबले खेले गए हैं। इन तीनों मुकाबलों में गुजरात की टीम ने जीत हासिल की है। इनमें से दो मुकाबले आईपीएल 2022 में खेले गये थे, जबकि आईपीएल 2023 में दोनों टीमें एक बार भिड़ी हैं।

किन खिलाड़ियों पर रहेगा जीत का दारोमदार

चेन्नई सुपर किंग्स- चेन्नई सुपर किंग्स के लिए न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे ट्म्प का इक्का बने हुए हैं। सिर्फ उनका चल जाना ही टीम के जीत की गारंटी है। वैसे भी कॉनवे इस समय पूरे फॉर्म में 13 पारियों में उनके बनाये गये 585 रन इसका सुबूत हैं। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली ये सभी मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं।

गुजरात टाइटन्स- गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के कम करके नहीं आंक सकते। गुजरात के शुममन गिल ने सलामी बल्लेबाजी की बागडोर अपने कंधे पर उठा रखी है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ जिस तरह शुभमन ने सेंचुरी ठोंकी है, वह विरोधी टीमों के लिए भी सावधान रहने का संकेत है। दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर किसी भी टार्गेट को चेज करने में सक्षम हैं। राहुल तेवतिया, कप्तान हार्दिक पांड्या तो किसी भी गेंदबाजी पर भारी तो पड़ते ही हैं, राशिद खान गेंद के साथ ही नहीं, बल्ले से भी कारनामा करने में सक्षम हैं।

ये खिलाड़ी उतरेंगे मैदान में

चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना

गुजरात टाइटंस- ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, दासून शनाका, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

ये भी पढ़ें – IPL 2023 Playoff: RCB की हार के साथ टॉप-4 में पहुंची Mumbai Indians, जानें कौन-सी टीम किस दिन, किससे भिड़ेगी

यह भी पढ़ें: 2000 Rupee Note: आज से बदले जाएंगे 2000 के नोट, यहां जानें नोट बदलने से जुड़ी सारी डिटेल्स

IPL 2023 1st Qualifier

Related posts

Elon Musk bought Twitter: Elon Musk के Twitter ख़रीदने के बाद यूजर्स को मिलेंगे ये लाभ, हर यूजर को मिल सकती है Blue Tick

Sumeet Roy

‘अबकी बार 75 पार’, वाकई दम है सीएम Hemant Soren के बयान में

Manoj Singh

Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिलीं मिस यूनाइटेड नेशंस अर्थ-2022 की विजेता एंजेल मेरिना तिर्की

Pramod Kumar