Ranchi : JSSC CGL परीक्षा पेपर लीक मामले की सीआईडी ने जांच पूरी कर ली है और अपनी रिपोर्ट भी तैयार कर ली है. अब जांच रिपोर्ट अदालत में पेश की जाएगी. इसके बाद अदालत इस मामले में अपना फैसला सुनायेगी.
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल बीते साल 21 और 22 सितंबर को जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा आयोजित हुई थी. इस दौरान पूरे राज्य में इंटरनेट सेवा ठप कर दी गयी थी. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया था कि पेपर लीक की घटना परीक्षा से पहले हुई थी, लेकिन इंटरनेट बंद रहने की वजह से यह सामने नहीं आया.
झारखंड हाईकोर्ट में चल रही मामले की सुनवाई
इस मामले में रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसके बाद सीआईडी ने इस केस टेक ओवर कर लिया. तत्कालीन सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता ने इस पूरे मामले की जांच के लिए सीआईडी की अधिकारी संध्या रानी मेहता के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया. फिलहाल इस मामले की सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट में चल रही है.