न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
WhatsApp चलाने वालों के फायदे की खबर है। नयी तकनीक से अब आपका WhatsApp बिना इंटरनेट चलेगा। चौंकिये नहीं, खबर एकदम सही है। मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप WhatsApp समय-समय पर अपने उपभोक्ताओं को नयी-नयी सुविधाएं देता है। ऐसी ही अब नयी सुविधा WhatsApp यूजर को मिलने वाली है। WhatsApp का नया फीचर आने वाला है, नए फीचर के तहत WhatsApp बिना इंटरनेट चलता रहेगा।
Proxy Support से चलेगा WhatsApp
WhatsApp ने दुनियाभर में प्रॉक्सी सपोर्ट लॉन्च किया है। इसी प्रॉक्सी सपोर्ट के जरिए उपभोक्ता बिना इंटरनेट के WhatsApp यूज कर सकेंगे। ये नया ऑप्शन WhatsApp के सेटिंग मेन्यू में है। इसके लिए आपके फोन में WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए। WhatsApp के मुताबिक, अगर आपके पास इंटरनेट का एक्सेस है, तो सर्च इंजन या सोशल मीडिया पर विश्वसनीय प्रॉक्सी सोर्स खोज सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 19 मंत्रालयों के अधिनियम में संशोधन के लिए बनी संयुक्त समिति, 30 सदस्यीय संसदीय टीम में संजय सेठ