झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्म है. पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार के आखिरी दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) सोमवार को सरायकेला में चंपाई सोरेन के पक्ष में जनसभा की. उन्होंने (Amit shah) सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चंपाई सोरेन ने हेमंत सोरेन और गुरुजी शिबू सोरेन के साथ कई सालों तक वफादारी के साथ काम किया. लेकिन जिस तरह चंपाई सोरेन को अपनामित कर निकाला गया, वह पूरे झारखंड का अपमान है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) ने कहा कि आप झारखंड में भाजपा की सरकार बनवा दें, हम घुसपैठ को पूरी तरह रोक कर दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि कोई घुसपैठिया हमारी बच्चियों से शादी करता है तो उसकी जमीन पर घुसपैठियों का दावा नहीं होगा और जो जमीन उन्होंने शादी के बहाने हड़पी है, वह भी वापस करवाएंगे. उन्होंने घोषणा की कि घुसपैठियों की पहचान के लिए सरकार बनते ही कमेटी का गठन किया जाएगा. वह(Amit shah) सोमवार को आदित्यपुर स्थित फुटबॉल मैदान में भाजपा की ओर से आयोजित विजय संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे.
गृह मंत्री (Amit shah) ने हेमंत सोरेन सरकार पर भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे होने का आरोप लगाया और कांग्रेस के सांसद और एक मंत्री के यहां से 350 और 30 करोड रुपए बरामद होने का जिक्र करते हुए इसका उदाहरण दिया. अपने संबोधन में उन्होंने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर कड़ा प्रहार किया और बेरोजगारी को लेकर खास घोषणा करते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो बेरोजगारों को 2000रु. प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिलवाएंगे. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटका कर उन्हें सीधा किया जाएगा.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : शिबू सोरेन ने जारी किया जेएमएम का अधिकार-पत्र, ‘अबुआ सरकार’ के घोषणा-पत्र में वादों की बौछार