समाचार प्लस
Breaking अंतरराष्ट्रीय टेक्नोलॉजी देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Instagram Down: इंस्टाग्राम की सर्विस हुई ठप? 1 लाख 80 हजार से ज्यादा यूजर्स ने की शिकायत

Instagram Down

Instagram Down: Meta का फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप Instagram रविवार को डाउन हो गया. दुनियाभर में हजारों यूजर्स इंस्टा यूज नहीं कर पा रहे थे. रविवार की रात को Instagram की सर्विसेस ठप हो गईं. एक लाख 80 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसको लेकर रिपोर्ट किया है.

रॉयटर्स के मुताबिक, यूजर्स की मानें तो उन्हें ऐप यूज करने में दिक्कत हो रही थी. यूजर्स सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत भी कर रहे थे. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव अमेरिकी यूजर्स पर पड़ा है. अमेरिका में एक लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसकी शिकायत की है. वहीं ब्रिटेन में 56 हजार और कनाडा के 24 हजार यूजर्स ने इस समस्या को रिपोर्ट किया है.

1.8L यूजर्स को आई दिक्कत

इंस्टा रविवार को करीब 1745 ET (2145 GMT) से यूजर्स के लिए डाउन था. इस समस्या को एक लाख 80 हजार से ज्यादा यूजर्स ने रिपोर्ट किया है. Meta के प्रवक्ता ने कहा है कि हम चीजों को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं और हम किसी भी असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं. हालांकि कंपनी ने आउटेज पर अधिक विवरण का खुलासा किए बिना मेल पर जवाब दिया है.

इससे पहले भी डाउन हुआ था इंस्टाग्राम

इससे पहले 18 मई की सुबह भी कई यूजर्स ने इंस्टाग्राम के डाउन होने की समस्या को रिपोर्ट किया है. हालांकि भारत में ये डाउन नहीं हुआ था. 34 फीसदी यूजर्स को लॉग-इन कनेक्शन में इशू था. मई से पहले जनवरी में भी इंस्टा डाउन हुआ था.

ये भी पढ़ें – Digital Rape जिसका इंटरनेट से नहीं है कोई वास्ता, तो फिर आखिर यह है क्या?

Related posts

Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमन्त ने राज्य वन्यजीव बोर्ड की बैठक में कई विषयों पर किया विचार-विमर्श

Pramod Kumar

भविष्य निधि जमाकर्ताओं को लगा झटका, EPFO की केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने ब्याज दर घटाई

Pramod Kumar

Jharkhand: दो पूर्व मुख्यमंत्रियों का जन्मदिन आज, Shibu Soren मना रहे 79वां जन्मदिवस, Babulal Marandi भी 64 वर्ष के हुए

Manoj Singh