Mahakumbh Inspector Dead: प्रयागराज महाकुंभ में तैनात उप निरीक्षक (दारोगा) अंजनी कुमार राय की मौत हो गई. वह बहराइच जिले में पोस्टेड में थे. महाकुंभ के लिए उनकी ड्यूटी मेला क्षेत्र में लगाई गई थी. बुधवार को उनकी ड्यूटी के दौरान ही तबीयत बिगड़ गई, उन्हें आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. इस मामले में बहराइच जिले के एडिशनल एसपी (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि महाकुंभ में तबीयत खराब होने से उप निरीक्षक अंजनी कुमार राय की मौत हुई है. उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. वे लोग मौके पर पहुंच गए हैं. बॉडी का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाया गया है. हम लोग स्थानीय पुलिस के संपर्क में हैं, परिजनों को जो भी मदद चाहिए होगी वो मुहैया कराई जाएगी.