न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
केन्द्र की मोदी सरकार जनता को एक के बाद एक महंगाई से छुटकारा दिलाने के उपाय कर रही है। सरकार पहले पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटा कर जनता को बहुत बड़ी राहत दे चुकी है और अब लम्बे समय से महंगे हुए खाद्य तेल से राहत दिलाने का जुगाड़ कर लिया है। सरकार खाद्य तेलों के पर आयात शुल्क से छूट देने के साथ सोयाबीन और सूरजमुखी तेलों का एक साल में 20-20 लाख मीट्रिक टन आयात बिना शुल्क करने वाली है।
दो साल के लिए मिली है कारोबारियों को बड़ी छूट
सरकार कारोबारियों को यह छूट 25 मई, 2022 से 31 मार्च 2024 के लिए दे रही है। इम्पोर्ट ड्यूटी और सेस में इस कटौती का सीधा लाभ ग्राहकों को खाने का सस्ते तेल के रूप में मिलेगा। बता दें, देश में खाने के तेल की कीमतें पिछले दो साल में लगभग दोगुनी हो चुकी हैं। एक्साइज और इम्पोर्ट ड्यूटी को खत्म करने के साथ ही एग्रीकल्चर डेवलपमेंट के रूप में वसूले जाने वाले 5 फीसदी सेस को भी खत्म करने का फैसला सरकार ने किया है। इस कदम का सीधा फायदा खुदरा बाजार में उपभोक्ताओं को होगा।
यह भी पढ़ें: Bihar: सीएम नीतीश कुमार ने समलैंगिकता पर कही बड़ी बात, ‘लड़का-लड़का शादी कर लेंगे तो कोई पैदा कैसे होगा…’