Indore: इंदौर के पटेल नगर स्थित बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी के बड़े त्योहार के चलते यहां (Indore) बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. छत गिरने की वजह से कई लोग भी नीचे गिर गए और कुछ मलबे में ही दब गए. शहर के स्नेह नगर स्थित श्री बेलेश्वर महादेव मंदिर की बावड़ी धंसने के बाद कई घंटों से जारी रेस्क्यू में अब तक 21 लोगों को निकाला जा चुका है। 12 की मरने की पुष्टि हुई है।अंदर फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीम रेस्क्यू में लगी हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि 21 लोगों को निकाला जा चुका है बाकी का रेस्क्यू जारी है अंदर पूरी टीम लगातार रेस्क्यू कर रही है अभी तक किसी जनानी की सूचना नहीं है जिनको निकाला है उनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है .
ये भी पढ़ें : अब पटना हाई कोर्ट ने राहुल गांधी को थमाया समन, ‘मोदी सरनेम’ पर कम नहीं हो रहीं कांग्रेस नेता की मुश्किलें