Afghanistan vs India T20: दक्षिण अफ्रीका के दौरे से लौटी भारतीय टीम गुरुवार को मोहाली में अफगानिस्तान के खिलाफ पहला T20 मैच खेलने जा रही है। दक्षिण अफ्रीका में T20 मुकाबला खेल चुकी टीम से अलग होगी आज की भारतीय टीम। क्योंकि दक्षिण अफ्रीका में ज्यादातर नवोदित खिलाड़ियों को मौका दिया गया था। जबकि आग के मैच में रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ी मैदान में होंगा। भारतीय टीम की कप्तानी भी रोहित शर्मा के हाथों में ही होगी।
पिछले प्रदर्शन के आधार पर यही लगता है कि प्लेइंग इलेवन में वॉशिंगटन सुंदर की जगह कुलदीप यादव को खिलाया जा सकता है। पिछली सीरीज में कुलदीप यादव ने काफी शानदार गेंदबाजी कर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में सफल रहे हैं।
ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा का खेलना तो तय है उनके साथ यशस्वी जायसवाल ओपन कर सकते हैं। हेड कोच राहुल द्रविड़ भी ऐसा कह चुके हैं कि यशस्वी जायसवाल ही ओपन करेंगे। इस स्थिति में तीसरे नम्बर पर शुभमन गिल तीसरे नम्बर पर खेलने उतरेंगे। क्योंकि विराट कोहली पहले मैच से बाहर होने हैं। मैच में रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और शिवम दुबे का भी चयन पक्का लग रहा। शिवम दुबे का चयन अतिरिक्त गेंदबाज के रूप में हो सकता है। बल्लेबाजों में अगर कोई परिवर्तना अगर किया जाता है तो तिलक वर्मा की टीम में इंट्री हो सकती है।
स्पिन की बागडोर कुलदीप यादव के साथ अक्षर पटेल सम्भाल सकते हैं। तेज गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार को खिलाया जा सकते है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
Afghanistan vs India T20