Champions Trophy Anthem Blunder: लाहौर : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आज शनिवार 22 फरवरी को गद्दाफी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मैच खेला गया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. इसके बाद जब राष्ट्रगान के लिए दोनों टीमें मैदान पर आईं, जो पाकिस्तान से एक बड़ी गलती हो गई, जिसके बाद से उसका सोशल मीडिया पर खूब किरकिरी हो रही है.
इस मुकाबले के शुरू होने से पहले पाकिस्तान से एक बड़ी गलती तब हुई जब ‘एडवांस ऑस्ट्रेलिया फेयर’ (ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान) की जगह भारत का राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ बजाया गया. गद्दाफी स्टेडियम के डीजे ने सिर्फ 2-3 सेकेंड के लिए गलती से भारतीय राष्ट्रगान बजा दिया. हालांकि, इसका वीडियो वहां मौजूद दर्शकों ने कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर फैंस ने लिए पाकिस्तान के मजे
पाकिस्तान द्वारा हुई इस बड़ी गलती (Champions Trophy Anthem Blunder) के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जो इस बड़ी गलती पर खुद को हंसने से नहीं रोक पाए. पाकिस्तान की इस बड़ी चूक पर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधते हुए उसका खूब मजे ले रहे हैं.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : IND vs PAK: आज दुबई में होगी भारत और पाकिस्तान की महाभिड़ंत, जानें कब और कहां देख पाएंगे LIVE MATCH