ब्रिस्बेन में खेला जा रहा बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट अब ड्रा की ओर अग्रसर हो गया है। भारत की पहली पारी में आखिरी बल्लेबाजों और बारिश की कृपा से अब यह तय हो गया है कि मैच का परिणाम पर ड्रा की ओर अग्रसर हो गया है। भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारत पर फॉलो-ऑन और पारी की हार का खतरा मंडराने लगा था। एक-एक कर भारतीय बल्लेबाज आउट होते गये और भारत का स्कोर 213 रनों पर 9 विकेट हो गया था। यानी उस समय भारत ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों से 232 रन पीछे थे। लग रहा था कि भारत को फॉलोऑन करना पड़ सकता है। लेकिन अंतिम के दोनों बल्लेबाजों जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने न सिर्फ फॉलोऑन का खतरा टाला बल्कि चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद नाबाद भी लौटे। भारत ने पहली पारी में चौथे दिन का खेल समाप्त होने के समय तक 9 विकेट पर 252 रन बना लिये हैं। भारत ऑस्ट्रेलिया से अभी भी 193 रन पीछे है। इसका मतलब हुआ कि बुधवार को पहले तो भारतीय टीम अपनी पहली पारी को आगे बढ़ायेगी। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करने के लिए उतरना पड़ेगा। यह तो तय है कि ऑस्ट्रेलिया एक सुरक्षित टार्गेट देकर ही अपनी पारी घोषित करेगी, लेकिन तब तक समय काफी कम बचेगा जिसमें भारतीय टीम को दूसरी पारी में आउट करना शाय सम्भव न हो।
भारत ने आज अपनी पारी 4 विकेट पर 51 रनों से आगे बढ़ाई। आज के खेल में भारत के लिए केएल राहुल और रवीन्द्र जडेजा ने मोर्चा सम्भालते हुए भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन दूसरी ओर एक के बाद एक भारतीय विकेटों का पतन होता रहा। भारत के लिए केएल राहुल ने सर्वाधिक 84 रनों की पारी खेली। इसके बाद रवीन्द्र जडेजा ने 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली। लेकिन जब भारतीय पारी फॉलोऑन टालने के नजदीक पहुंच गयी थी, तभी जडेजा आउट हो गया। इसके बाद जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने 10वें विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी कर न सिर्फ फॉलोऑन टाला, बल्कि भारत को सम्भावित हार के खतरे से बचा लिया। चौथे दिन का खेल खत्म होने के समय भारत का स्कोर 9 विकेट पर 252 रन हो गया है। आकाश दीप 27 और बुमराह 10 रन पर खेल रहे हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: फिलिस्तीन के बाद प्रियंका के कंधे पर अब बांग्लादेश का झोला, लिखा- हिंदुओं-ईसाइयों साथ खड़े हों