भारतीय टीम चैम्पियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी, अब क्या करेगा आईसीसी?

2025 मे मई महीने में पाकिस्तान में चैम्पियन्स ट्रॉफी प्रतियोगिता होनी है। पाकिस्तान को उम्मीद थी कि जिस प्रकार वह भारत में विश्व कप में खेलने के लिए भारत गया था, भारत भी उसके देश आकर मैच खेलेगा। लेकिन गुरुवार को भारत ने पाकिस्तान को झटका दे दिया है। खबआ रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने स्थिति साफ कर दी है कि चैम्पियन्स ट्रॉफी खेलने के लिये भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जायेगी।

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ वर्षों से जो रिश्ते बने हुए हैं,उसमें तो भारतीय टीम का पाकिस्तान जाकर खेलना तो सम्भव नहीं है, लेकिन पिछले कुछ महीनों से जिस तरह पाकिस्तान आतंकी जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हरकतें कर रहे हैं, उससे यह सम्भावना भी खत्म हो गयी कि भारतीय टीम पाकिस्तान जायेगी।

खबर यह भी आ रही है कि इस मसले पर बीसीसीआई अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से बात करेगा। इसका तात्पर्य यह हुआ कि बोर्ड पाकिस्तान में नहीं खेलकर किसी तटस्थ देश में मैच खेलने का विकल्प दे सकता है। इसकी सम्भावना अधिक लगती है। इसके पहले एशिया कप में भी ऐसा ही हुआ था। जब भारत के सभी मैच बांग्लादेश या फिर पाकिस्तान में खेले गये थे। हालांकि उस समय ये दोनों देश सह मेजबान थे।

भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरा नहीं किये जाने की खबर आने के बाद उस पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गयी है। नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख उमर अब्दुल्ला ने इसे बीसीसीआई का अपना फैसला बताते हुए कहा कि पाकिस्तान की ताजा स्थितियों में टीम को नहीं भेजने का फैसला लिया गया होगा।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  भारत निर्वाचन आयोग की टीम की समीक्षा बैठक, क्या समय से पहले झारखंड में होगा विधानसभा चुनाव?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *