3 से 20 अक्टूबर तक संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित टी20 महिला विश्व कप प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम का ऐलान बीसीसीआई ने किया है। स्मृति मंधाना टीम की उपकप्तान होंगी। बीसीसीआई की महिला चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। हरमनप्रीत कौर चौथी बार इस टूर्नामेंट में कप्तानी करेंगी। इससे पहले वह 2018, 2020 और 2023 महिला टी20 विश्व कप में भी भारतीय टीम की कमान संभाल चुकी हैं।
टी20 महिला विश्व कप का यह नौवां संस्करण है। इस टूर्नामेंट में भारत को ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ है। वहीं, ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमें शामिल हैं। टूर्नामेंट से पहले 28 सितंबर से एक अक्तूबर तक 10 अभ्यास मैच खेले जाएंगे। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 4 अक्तूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से करेगी। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 6 अक्तूबर को खेला जाएगा। दोनों मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। 17 और 18 अक्तूबर को सेमीफाइनल में खेले जायेंगे। 20 अक्तूबर को दुबई में फाइनल होगा। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है।
भारतीय टीम इस प्रकार है
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल*, सजना सजीवन। (*फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन)
ट्रैवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, साइमा ठाकुर।
नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व: राघवी बिष्ट, प्रिया मिश्रा।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: