SwaRail App: भारतीय रेलवे ने लॉन्च किया अपना सुपर ऐप SwaRail, टिकट बुकिंग से लेकर लाइव स्टेटस तक यहां मिलेगी सारी जानकारी  

SwaRail App

SwaRail App: रेल मंत्रालय की तरफ से एक नया सुपर ऐप लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम SwaRail है. पैसेंजर्स को इस ऐप पर रेलवे की तरफ से आम लोगों को मिलने वाली सभी सर्विस का एक्सेस मिलेगा. भारतीय रेल के इस न्यू सुपर ऐप को Centre for Railway Information Systems (CRIS) ने डेवलप किया है और अभी यह Play Store पर बीटा प्रोग्राम में है.

रेलवे का यह सुपर ऐप सभी सर्विस को देने का काम करेगा, जो अभी अलग-अलग ऐप से मिल रही हैं. इसकी मदद से रिजर्वेशन और अनरिजर्व्ड टिकट की बुकिंग कर सकेंगे. यहां से प्लेटफॉर्म टिकट, पार्सल बुकिंग और PNR की भी जानकारी ले सकेंगे. हालांकि इस ऐप के बाद IRCTC ऐप को बंद कर दिया जाएगा या वह आगे भी चलता रहेगा, उसके बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है.

रेलवे के इस सुपर ऐप के तहत ये सुविधाएं मिलेंगी 

  • रिजर्वेशन टिकट बुकिंग
  • अनरिजर्व्ड टिकट
  • प्लेटफॉर्म टिकट
  • पार्सल बुकिंग
  • PNR जानकारी
  • फूड ऑर्डर और शिकायत आदि

ये भी पढ़ें: 5 फरवरी से चलेगी रांची-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी राहत, जानिए रूट और टाइमिंग

SwaRail App