जैसी की उम्मीद थी, भारतीय तीरंदाजी की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी अगर क्वार्टर फाइनल में पहुंचती है तो उसका कड़ा मुकाबला कोरियाई जोड़ी एएन सैन और किम जे डिऑक से होगी। और हुआ भी ऐसा। परिणाम, भारतीय जोड़ी कोरियाई जोड़ी से 6-2 से हारकर क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी। इस प्रकार स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी से पदकों की एक उम्मीद खत्म हो गयी। अब दीपिका पर निगाहें महिला व्यक्तिगत एलिमिनेशन राउंड पर होगा। यहां भी उम्मीद जताई गयी है कि दीपिका अगर आगे बढ़ीं तो उनका मुकाबला क्वार्टर फाइनल में एएन सैन से होगा। जो क्वालिफाइंग राउंड के बाद नम्बर 1 पर हैं।
तीरंदाजी के मिक्स्ड इवेंट में भारतीय जोड़ी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कोरिया जोड़ी ने पहला सेट 35-32 से जीता। इस सेट में भारतीय खिलाड़ी 10 अंक का एक भी शॉट नहीं लगा सके। दूसरा सेट कोरियाई जोड़ी ने 38-37 के नजदीकी अंतर से जीता।
तीसरा सेट की वापसी काम नहीं आयी
दीपिका कुमारी और प्रवीण की जोड़ी ने तीसरा सेट 37-35 से जीतकर वापसी की उम्मीद जगायी। लेकिन अगले राउंड में 33-36 से पिछड़कर मेडल की रेस से बाहर हो गये। ओलंपिक के इतिहास में भारतीय तीरंदाजी अब तक मेडल नहीं जीत सके हैं।
इसे भी पढ़े: Tokyo Olympics 2020 : खेलों के महाकुंभ का कल होगा आगाज, भारत की इन स्पर्द्धाओं पर पूरे की होगी नजर