क्रिकेट अब बड़ी टीमों की बादशाहत नहीं रह गयी है। दुनिया के कई देशों में अब क्रिकेट का जलवा दिखने लगा है। जब क्रिकेट के ‘टाइफून’ क्रिस गेल का रिकॉर्ड छोटी टीमों के खिलाड़ी तोड़ने लगें तो ऐसा ही करना पड़ेगा। ऐसा ही रिकॉर्ड तोड़ा है क्रिकेट की दुनिया में अनजान नाम एस्टोनिया के भारतीय मूल के साहिल चौहान ने। उन्होंने सबसे तेज टी20 शतक (27 गेंदों में) जड़कर ‘यूनिवर्स बॉस’ को पीछे छोड़ दिया। बता दें कि क्रिस गेल ने यह रिकॉर्ड 30 गेंदों में बनाया था। इतना ही नहीं, चौहान के शतक ने 33 गेंदों में सबसे तेज टी20 शतक के लिए जैन-निकोल लॉफ्टी ईटन द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया।
साहिल ने सोमवार को एपिस्कोपी में साइप्रस के खिलाफ यह धुआंधार बल्लेबाजी प्रदर्शन किया। भारतीय मूल के इस बल्लेबाज ने 41 गेंदों पर नाबाद 144 रन बनाए, जिसमें 18 छक्के शामिल थे। दिलचस्प बात यह है कि चौहान पुरुषों की टी20I पारी में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के मामले में भी शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
यह मैच एस्टोनिया और साइप्रस के बीच छह मैचों की द्विपक्षीय सीरीज़ का हिस्सा था। पहले मैच में साइप्रस ने 7 विकेट पर 191 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। एस्टोनिया ने यह मैच जीत भी लिया। एस्टोनिया की यह जीत आखिरी ओवर में मिली। 191 रनों का पीछा करते हुए एस्टोनिया की शुरुआत बेहद खराब रही और 2 ओवर में ही उसका स्कोर 9/2 हो गया। फिर उसके बाद ‘भारतीय’ तूफान ने साइप्रस के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। 351.21 के अजेय स्ट्राइक रेट के साथ चौहान एस्टोनिया के लिए मैच जीतने में सफल रहे।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: PM Kisan Nidhi Yojana: पीएम मोदी आज अन्नदाताओं के खाते में डालेंगे 20 हजार करोड़ रुपये, ऐसे चेक करें payment status