Cheetah Helicopter Crash : अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का एक हेलीकॉप्टर गुरुवार की सुबह क्रैश हो गया. इस दुर्घटना में दोनों पायलटों की मौत हो गई है. सैन्य अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. जान गंवाने वाले पायलटों की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल वीवीबी रेड्डी और मेजर जयंत ए का शव दुर्घटना स्थल से बरामद कर लिया गया है। दोनों के शवों को निकट के अस्पताल लाया गया। शव शाम करीब चार बजे मिले। सेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
पिछले साल अक्तूबर में भी तवांग क्षेत्र में सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Cheetah Helicopter Crash) हुआ था, जिसमें एक पायलट की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। गुरुवार सुबह करीब 9.15 बजे अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास एक ऑपरेशनल सॉर्टी के दौरान आर्मी एविएशन के चीता हेलीकॉप्टर के एटीसी से संपर्क टूटने की सूचना मिली थी। बाद में पता चला कि हेलीकॉप्टर बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
ये भी पढ़ें : Ramgarh Triple Murder: तिहरे हत्याकांड में बर्खास्त आरपीएफ जवान पवन कुमार सिंह को फांसी की सजा