T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने इतिहास रच दिया है। भारत ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को हराकर 2024 T20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में 7 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया।
भारत ने आखिरकार 11 साल के ICC खिताब और 13 साल के वर्ल्ड कप सूखे को खत्म किया है। भारत का ये दूसरा T20 वर्ल्ड कप है। भारत ने आखिरी बार 2007 में T20 वर्ल्ड कप जीता था, जबकि आखिरी बार 2011 में वनडे वर्ल्ड कप उठाया था।
बारबाडोस में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में साउथ अफ्रीका लक्ष्य के करीब पहुंच गया था, लेकिन घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने उसे 169 रन पर रोक दिया और 7 रन से मैच और खिताब जीता।
साउथ अफ्रीका ने हालांकि एक समय पर भारत से ये मैच अपने शिकंजे में ले लिया था, लेकिन एक बार फिर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
इमोशनल हुए भारतीय खिलाड़ी
T20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली तमाम खिलाड़ी इमोशनल नजर आए। सोशल मीडिया पर इसके वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को दी बधाई
CHAMPIONS!
Our team brings the T20 World Cup home in STYLE!
We are proud of the Indian Cricket Team.
This match was HISTORIC. 🇮🇳 🏏 🏆 pic.twitter.com/HhaKGwwEDt
— Narendra Modi (@narendramodi) June 29, 2024
BCCI ने भी सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को दी बधाई
𝗖.𝗛.𝗔.𝗠.𝗣.𝗜.𝗢.𝗡.𝗦 🏆#TeamIndia 🇮🇳 HAVE DONE IT! 🔝👏
ICC Men's T20 World Cup 2024 Champions 😍#T20WorldCup | #SAvIND pic.twitter.com/WfLkzqvs6o
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024